Karauli: 82 पब्बा अवैध देशी शराब सहित ओरापी गिरफ्तार

श्री महावीर जी, करौली: करौली पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जो अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं उनको पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है करौली पुलिस।
पुलिस अधीक्षक करौली नारायण टोगस के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के परिवहन, बिक्री व उपयोग के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिाकरी श्रीमहावीरजी अबजीत कुमार उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सिरमोहर पुत्र श्री नत्थी जाटव उम्र 21 साल जाति जाटव निवासी जाटव बस्ती विनेगा थाना श्रीमहावीरजी को अवैध देशी शराब के 82 पब्बों सहित गिरफ्तार कर, आरोपी के विरूद्व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण संख्या 310/22 पंजीबद्व किया गया।
What's Your Reaction?






