Karauli News : एक अवैध देशी कट्टा हथकड मय 15 कारतूस सहित दो शातिर बदमाश दबोचे

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 20, 2023 - 06:37
 0
Karauli News : एक अवैध देशी कट्टा हथकड मय 15 कारतूस सहित दो शातिर बदमाश दबोचे

करौली, न्यूज डेस्क । पुलिस अधीक्षक करौली नारायण टोगस ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप‘‘ के तहत रविन्द्रसिंह हैड कानि. मय स्पेशल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए श्यामपुरा मोड पर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए शातिर बदमाश पानसिंह पुत्र लोहरे गुर्जर निवासी दरूरा व धर्म सिंह पुत्र जगनू गुर्जर साल निवासी दरूरा थाना मण्डरायल जिला करौली को गिरफ्तार कर आरोपीगणों के कब्जे से एक अवैध हथकड देशी कट्टा व 15 कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के नवीनतम प्रावधानों के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

ज्ञातव्य रहे कि 13.12.2022 को रविन्द्रसिंह हैड कानि., विजय सिंह हैड कानि., तेजवीर कानि., एस.के कंवर बृजेश कानि., मय चालक रणवीर सिंह तलाश बदमाशान व एडीएफ डृयूटी हेतु बाटदा, डिमोखरी, बहरदा, मारकापुरा, भांकरी,ठालेन का पुरा, श्यामपुर मोड, खान की चौकी बुगडार मोड पहुचा जहां पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक मोटर साईकिल प्लेटिना पर दो व्यक्ति अवैध हथियार एवं कारतूस लेकर खान की चौकी से श्यामपुर मोड की तरफ आ रहे है आदि सूचना पर रवाना होकर मय टीम के श्यामपुर मोड पहुचे जहॉ पर एक मोटरसाईकिल प्लेटिना पर दो व्यक्ति तेज गति से आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल वापस घुमाने लगे जिन्हे तत्परता दिखाते हुए पकडा एवं इस प्रकार भागने का कारण पूछा तो दोनो व्यक्तियों ने पृथक-पृथक जबाव दिया इस प्रकार उक्त व्यक्तियों का उक्त आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर तथा इनके पास कोई आपत्ति जनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नियमानुसार चैक किया एवं नाम पता पूछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम पानसिंह गुर्जर पुत्र लोहरे गुर्जर निवासी दरूरा थाना मण्डरायल व पीछे बैठे दूसरे ने अपना नाम धर्म सिंह पुत्र जगनू जाति गुर्जर साल निवासी दरूरा थाना मण्डरायल जिला करौली का होना बताया जिनकी तलाशी तो आरोपी पानसिंह के कब्जे से पैंट की बांयी आंट मे एक लोडेड कटटा 315 बोर व पैंट की जेब मे तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले लोडेड कटटे को अनलोड किया गया तथा आरोपी धर्मसिंह के कब्जे पहनी हुयी जॉकिट की जेब मे से 11 कारतूस मिले जिन्हे मौके पर नियमानुसार कर थाना लांगरा पर अभियोग संख्या 120/2022 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से अवैध हथियार एवं जिन्‍दा कारतूस की खरीद फरोख्‍त के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम-

  1. श्री रविन्द्रसिंह हैड कानि. 1565 स्पेशल टीम।
  2. श्री विजयसिंह हैड कानि. 100 स्पेशल टीम।
  3. श्री एस.के कंवर कानि. 1338 स्पेशल टीम।
  4. श्री तेजवीरसिंह कानि. 1344 स्पेशल टीम।
  5. श्री बृजेश कानि. 1350 स्पेशल टीम।
  6. श्री रणवीरसिंह कानि. स्पेशल टीम।

नोट- सम्पूर्ण कार्यवाही में रविन्द्रसिंह हैड कानि. व एस.के कंवर कानि. अहम एवं सराहनीय भूमिका रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.