Karauli News : 9 मई को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे प्रशासन शहरों व गांव के संग अभियान शिविर
करौली, 8 मई। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रेल से मंहगाई राहत कैम्प प्रारंभ किये जा चुके है। जिला कलेक्टर ने बताया कि उपखंड हिण्डौन मे ग्राम पंचायत कैलाश नगर और झारेडा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर, ब्लॉक करौली की ग्राम पंचायत सायपुर के राउमावि मे, ब्लॉक मंडरायल की ग्राम पंचायत भांकरी के राउमावि भांकरी मे, पंचायत समिति मासलपुर की ग्राम पंचायत खेडिया मे राउमावि खेडिया के खेल मैदान मे, नादौती मे राउमावि भीलापाडा मे सपोटरा मे राउमावि महमदपुर मे, श्रीमहावीरजी के ग्राम पंचायत कांचरौली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मे, टोडाभीम मे ग्राम पंचायत धवन मे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र व ग्राम पंचायत कमलपुरा मे राउमावि कमलपुरा मे आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र हेतु नगर परिषद हिण्डौन के वार्ड नं. 14,15,16 के पंचायत समिति कॉम्प्लेक्स, नगर परिशद करौली के वार्ड नं. 5,6 के नवीन नगर परिशद भवन सिटी पार्क के पीछे, नगर पालिका सपोटरा के वार्ड नं. 6 के लिये पुराना पंचायत भवन पंचायत समिति मे, नगर पालिका टोडाभीम के वार्ड नं. 6 के कान्जी हाउस मे आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा 40 स्थाई महंगाई राहत कैम्प सोमवार से शनिवार से तक 30 जून तक आयोजित किये जा रहे है।
What's Your Reaction?