Karauli News : हत्या व फायरिंग के मामले में<br>सात आरोपी गिरफ्तार
करौली ( राजस्थान ) : पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर को थाना मासलपुर क्षेत्र के गॉव देवरी में रूपयों के लेनदेन के मामले को लेकर हुए झगडे व फायरिंग की घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई थी जिस पर थाना मासलपुर पर प्रकरण संख्या 289/22 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 336 भा.द.स. में पंजीबद्व किया गया था। पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्वयं के सुपरवीरजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली सुरेश जैफ के नेतृत्व में दीपक कुमार गर्ग एवं थानाधिकारी मासलपुर एवं चुनिन्दा पुलिसकर्मियों की टीम का गठन कर हत्या में शामिल आरोपियों की शीघ्र अति-षीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देष प्रदान किये गये। जिस पर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित आरोपीगण क्रमषः राजेन्द्र पुत्र श्रीपत, गजराज पुत्र श्रीपत, कुमर सिह पुत्र श्रीपत, महेष पुत्र दलेल, विजय सिह पुत्र दलेल, लेखराज पुत्र रविन्द्र व हरिओम पुत्र कुमर सिह सभी जातियान गुर्जर निवासियान देवरी थाना मासलपुर को गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?