सोलहवां जाटव, बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन करौली में बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को होगा आयोजित
करौली: करौली के सुभाष नगर में 16 वा जाटव ,बैरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्मेलन 05 मई 2023 शुक्रवार, बुद्ध पूर्णिमा पीपल पूर्णिमा को होगा आयोजित। आयोजन समिति से जुड़े अमृत लाल छाबड़ा ने बताया कि जाटव बेरवा, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 13 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्रीमान लाखन सिंह कटकट अध्यक्ष डांग विकास बोर्ड एवं विधायक करौली होंगे ।
सम्मेलन के मुख्य संरक्षक भामाशाह हट्टीराम ठेकेदार होंगे संचालन कर्ता
जाटव बेरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य संरक्षक एवं संचालन कर्ता भामाशाह हट्टीराम ठेकेदार बखतपुरा बाले फरीदाबाद एवं विशिष्ट अतिथि शिमला देवी जिला प्रमुख, रशीदा खातून सभापति, रुखसार हाजी, समाजसेवी भामाशाह, रामनिवास मीणा, सूरज लाल जाटव रेल्वे ड्राइवर, उदय सिंह कला फिलिंग स्टेशन,दिनेश ठेकेदार भेरेट, हरि सिंह सरपंच काशीपुरा ,रक्खी लाल बैरवा जिला प्रमुख प्रतिनिधि , राजाराम गुर्जर पूर्व सभापति, अशोक सिंह धावाई, अजय सिंह जाटव ,मांगीलाल बैरवा, ओमप्रकाश चौधरी ,शेर सिंह गुर्जर सरपंच गुडला, कल्लू मीना सरपंच बीजलपुर रहेगें।
सम्मेलन में दर्जनों गांवों को दिया गया निमंत्रण, हजारों लोग होंगे शामिल
जाटव बेरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन के इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए निम्न गांव जाकर निमंत्रण दिया गया भउआपुरा, रतियापुरा, मढीली, शकलूपुरा, कोरीपुरा, मासलपुर, देवरी पिपरानी लेदौर बखतपुरा फतेहपुर, बखतपुरा ,चैनपुर, गाधौली सहित कई अन्य गांवों के हजारों लोग सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हट्टीराम ठेकेदार, अमृत लाल छावडा महामंत्री, पदम सिंह, वीरपाल पूर्व अध्यक्ष, विश्व दीप चौधरी, धीर सिंह सहित कई अन्य लोगों ने सम्मेलन में पधारने के लिए आग्रह किया है।
What's Your Reaction?