इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

आज से होगा बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
करौली/जयपुर: एक बार फिर राजस्थान में अंधेरा छा सकता है। लगातार इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण की मांग कर रहे बिजली कर्मियों द्वारा कल से इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जयपुर में दिया जाएगा जिसमे तीनो जयपुर जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम के हजारों कार्मिक शामिल होंगे और जैसा की प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया की धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन होगा क्योंकि पूर्व में जयपुर में कई बार सांकेतिक धरने दिए जा चुके है, जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण के लिए पत्र लिखे है, विधानसभा में भी इसके लिए मांग उठाई गई है लेकिन सभी विभागों के कार्मिकों को जैसे सम्पूर्ण राजस्थान में कही भी स्थानांतरण करवाने की सुविधा है वैसे बिजली कर्मियों को नहीं है जिसके कारण जब वर्ष 2000 में डिस्कॉम बनाए गए तब से ही बिजली विभाग के हजारों कार्मिक इस पीड़ा से गुजर रहे है।
18 जनवरी 2023 को भी जयपुर में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे पांच सूत्रीय मांगो में से केवल एक मांग की घोषणा की गई बाकी चार मांग इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण, पदनाम परिवर्तन, जेईएन की 4800 ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति में भेदभाव मिटाने की मांगे अधूरी रह गई इसलिए कल एक बार फिर से बिजली कर्मियों द्वारा जयपुर कूच का आव्हान किया गया है।
What's Your Reaction?






