लहचोरा के पाटौर पोश में आग से लाखों का सामान जलकर खाक

Jul 15, 2023 - 05:38
Jul 16, 2023 - 06:46
 0
लहचोरा के पाटौर पोश में आग से लाखों का सामान जलकर खाक

Karauli: हिंडौन उपखंड के गांव लहचोरा मैं धारा सिंह पुत्र जीवन जाटव उम्र 45 साल के पाटौर पोश में मंगलवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बयाना के ब्रह्मबाद का रहने वाले अशांत कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लहचोरा के धारा सिंह के पाटोर पोश मैं अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने से पाटौर मैं रखा हुआ सारा सामान आग से जल गया एवं आसपास के छप्पर भी जल गए। अशांत कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि धारा जाटव बेलदारी के कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहा था धारा जाटव के 5 बच्चे हैं । धारा जाटव के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया।
आग लगने से सारा सामान बर्तन, कपड़े, बक्सा, अलमारी एवं जरूरी कागजात जल गए। गांव के लोगों को आग लगने का पता चलने पर आसपास से सैकड़ों लोग आग बुझाने पहुंचे लेकिन लोगों को पहुंचने से पहले ही आग से परिवार का सारा सामान जल गया। धारा जाटव की पत्नी मुकेशी का आग में सारा सामान जल जाने के कारण रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं मिल सकी है। धारा जाटव के परिवार को शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की दरकार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.