हिंडौन की ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज की अदा

Jul 15, 2023 - 05:37
Jul 16, 2023 - 11:55
 0
हिंडौन की ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की नमाज की अदा

करौली: हिण्डौन शहर में शनिवार को सुबह ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
करौली रोड स्थित ईदगाह में शहर के इमाम हाफिज शफी अहमद ने सुबह 8:00 बजे हजारों की संख्या में उपस्थित मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ नमाज अदा कराई और दुनिया में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।

इस अवसर पर विधायक भरोसी लाल जाटव, नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव, उपखंड अधिकारी सुरेश हरसोलिया, कार्यवाहक पुलिस उप अधीक्षक फूलचंद मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी राम रूप मीणा, नई मंडी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, पार्षद महेश बेनीवाल, अनीता जाटव, ओम प्रकाश वर्मा, पार्षद एजाज कुरैशी, पार्षद आमीन मनिहार, पार्षद कमरुद्दीन चौधरी, पार्षद अब्दुल मुगनी खान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों व समाजों के लोग ईदगाह पर लोगों को बधाई देने पहुंचे एक दूसरे के गले मिलकर बधाई ओर सुभ कामनाएं दी ।
अलीजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से लोगों को ठंडे पानी और मीठे शरबत की व्यवस्था की गई।
गौरतलब है कि रमजान के पवित्र माह के रोज़े पूरे होने के बाद ईद का चांद दिखाई देने पर ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर बच्चे और बड़े एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारक कहते हुए नजर आए।
ईद के मौके पर लोगों ने नए कपड़े पहने और गरीबों को खूब दान दिया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारानमाज अदा करने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिंडौन शहर के सिकरौदा रोड चौराहे से अब्दुल कलाम चौराहा बाईपास तक रोड को डायवर्ट किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.