अकबरपुर में अध्यापक के सेवा निवृत्त होने पर किया भीम जागरण का आयोजन
करौली: हिंडौन उपखंड के गांव अकबरपुर में बीती रात 30 अप्रैल 2023 को भीम जागरण का आयोजन वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण बौद्ध के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में शिवचरण द्वारा किया गया। भीम जागरण की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं महामानव संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। मंच का संचालन पीटीआई मानसिंह बहुत द्वारा किया गया।
आसपास के बौद्ध धम्म अनुयायियु पहुंचे भीम जागरण में
भीम जागरण में एमपी की आरती बौद्ध, राजकुमारी बौद्ध, फूल सिंह बौद्ध भरतपुर, मानसिंह बौद्ध, भूरसिंह बौद्ध, रामा बौद्ध, सिद्धार्थ गौतम,गोपाल स्वामी बौद्ध द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर नाटक प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि किस तरह राजरत्न आंबेडकर की मौत हो जाने के बावजूद भी बाबा साहब ने लंदन जाना जरूरी समझा गोलमेज सम्मेलन के लिए , इसी तरह कई अन्य बाबा साहब से जुड़ी रचनाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर मिशन की आवाज के जनरलिस्ट राधेश्याम तिवारा, भीम आर्मी के रवि तिवारा, नंदलाल तिवारा, प्रिंसिपल रमेश चंद गुल पाडिया, प्रिंसिपल लखन लाल जाटव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पिंटू बनकी, राजू बंसीवाल सूरौठ, महेश ठेकेदार, सुरेश ठेकेदार ,डॉ दिनेश, कंपाउंडर अमरलाल, केवल राम, दुर्गाराम, महासूखी, अमर सिंह, रूपवती देवी, माया देवी, आशा कुमारी, बबीता, सुनीता सहित आस -पास के सैकड़ों बौद्ध धम्म के अनुयायियु भीम जागरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
शिवचरण का सेवानिवृत्त होने पर घोंसला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया सम्मान
घोंसला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत शिवचरण का 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया । इसी अवसर पर जोबनेर विद्यालय के प्रिंसिपल घोंसला निवासी योगेंद्र चेतीलाल अध्यापक जीतेंद्र तिवारा, पत्रकार राधेश्याम तिवारा, मिशन की आवाज के राजस्थान स्टेट हेड रिंकू खेड़ी हैबत ,नंदलाल तिवारा, समय सिंह फौजी घोंसला, रमेश चंद अध्यापक, द्वारा अनूप सिंह हेड मास्टर तिवारा, बाबूलाल, सोहन सिंह अध्यापक, हरभजन उपसरपंच, लाखन सिंह, कमल घोसला, निरंजन, मिशन की आवाज के संपादक ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य दर्जनों लोगों ने विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण का माला एवं साफा पहनाकर एवं बाबा साहेब की तस्वीर स्मृति भेंट कर सम्मान किया गया, इसके साथ ही उनके निवास पर उप प्राचार्य रामधन पहाड़ी, नन्द मोहन भंडारी भैंसा, स्वरूप लाल, शिवचरण ठेकेदार आनंद विहार, अरविंद बौद्ध बाजना, पूरणमल बौद्ध बाजना,रामसहाय बौद्ध बाजना, बछराज बहुत बाजना, भूर सिंह बौद्ध बाजना सहित सैकड़ों बौद्ध धर्म अनुयायियों ने बाबासाहेब की तस्वीर बैठकर माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर हजारों लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?