Karauli : मंदिर के अंदर पूजा कर रहे श्रद्धालु की मलबे में दबने से मौत

करौली: सपोटरा (Sapotra) में मंगलवार की सुबह नाली की खुदाई करते वक्त एक जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर (Lord Shiva Temple) ढह गया, घटना के वक्त मंदिर के अंदर पूजा कर रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए। अचानक हुई इस घटना से कोहराम मच गया। जानकारी ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, मलबे में दबी दो महिलाओं को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां एक महिला की मौत हो गई ।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, करौली जिले के सपोटरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। मंगलवार सुबह क्षेत्र के नरौली मोड़ पर नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही थी, इस दौरान लापरवाही बड़ी घटना की वजह बन गई |
What's Your Reaction?






