कामा जिला नहीं बनाने पर संघर्ष समिति अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 20, 2023 - 06:42
 0
कामा जिला नहीं बनाने पर संघर्ष समिति अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की चेतावनी

भरतपुर जिले के कामां उपखंड को जिला बनाने के लिए 27 दिन धरना जारी है । इस बीच जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष भगवत प्रसाद शर्मा ने कामां को जिला नहीं बनने पर आत्मदाह की चेतावनी दी । कुछ दिन पहले कामां में दो व्यक्ति कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर मंदिर पर चढ़ गए थे । कामां कस्बे के लाल दरवाजे पर पिछले 27 दिनों से धरना चल रहा है । लोगों की मांग है कि कामां को जिला बनाया जाए । भगवत प्रसाद शर्मा ने बताया कि कामां को जिला बनाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । शर्मा ने कहा कि इस धरने को सभी जाति , सभी धर्म विशेष का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । अगर कामां को जिला नहीं बनाया गया तो मैंने आत्मदाह की चेतावनी दी हुई है ।

इस बारे में प्रभारी मंत्री रमेश मीणा से बात की थी तो उन्होंनेप्रभारी मंत्री रमेश मीणा से बात की थी तो उन्होंने बताया मंत्री जाहिदा खान भी कामां को जिला बनाने के लिए बड़े ही जोरशोर से लगी हुई हैं । हमें मंत्री जाहिदा पर पूर्ण विश्वास है , वह पूरी कोशिश में लगी हुईं होंगी , लेकिन क्षेत्र में पटल पर कोई काम नहीं दिख रहा । इस बारे में मंत्री जाहिदा खान से भी मिला । उन्होंने कहा था अगर कामां जिला बनेगा तो हमारे कार्यकाल में ही बनेगा । इसके साथ ही डीग तहसील को जिला बनाने की मांग काफी समय से उठ रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow