कच्ची शराब के ठिकानों पर पड़ा छापा, भारी मात्रा में लहन नष्ट 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 19, 2023 - 13:53
 0
कच्ची शराब के ठिकानों पर पड़ा छापा, भारी मात्रा में लहन नष्ट 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर के टोला रजवाबर और धोबहा में आबकारी विभाग और कसया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप अवैध शराब कारोबारियों के अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान शराब बनाने के लिए एकत्रित लहन और भट्ठियों को नष्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम जिला आबकारी अधिकारी श्री राजवीर सिंह के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 अरुण कुमार एवं उप निरीक्षक कसया धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम कसया के साथ संयुक्त रूप से ग्राम मैनपुर टोला धोबहा एवं रजवाबर मे दबिश की कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब के अड्डो का ध्वस्तीकरण किया गया।

इस दौरान कार्रवाई में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 1500 किग्रा लहन एवं 05 भट्टियां नष्ट कर 02 अभियोग पंजीकृत किया गया है ।दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह,हेड का० नागेंद्र,का.संदीप,अभिषेक मौर्य, का.जानसन गौड़,का. नागेद्र कुमार, जय प्रकाश, महिला कांस्टेबल रीता यादव,सम्मी कुमार आदि शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow