ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की वारदात करने वाले पांच आरोपी गिरफतार

Jul 15, 2023 - 05:37
Jul 16, 2023 - 17:58
 0
ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की वारदात करने वाले पांच आरोपी गिरफतार

भरतपुर: जुरहरा थाना पुलिस ने दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप कुमार उर्फ कालिया पुत्र डालचन्द जाति बधिक उम्र 25 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, रामपाल पुत्र कृष्णा जाति बधिक उम्र 58 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, नारायण दास उर्फ बबलू पुत्र चौखेलाल जाति बधिक उम्र 28 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, भवानी शंकर उर्फ भम्मो पुत्र शादीलाल जाति बधिक उम्र 45 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश, हरीओम पुत्र श्री सत्यप्रकाश जाति बधिक उम्र 26 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उत्तर प्रदेश को गिरफतार कर सिंकदरा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दिनांक 25.03.2023 शनिवार रात्रि समय करीब 8:00 बजे वे मय जाप्ता के कस्बे के बस स्टैंड पर गश्त कर रहे थे जहां उन्हें जरिये मुखबिर व साईबर तकनीकी यूनिट भरतपुर से सूचना मिली कि 5 संदिग्ध व्यक्ति सहसन चौराहे से पहाडी की ओर जाने वाले रास्ते पर घूम रहे हैं जिस पर वे मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तो कस्बे के रामतलाई मोड के पास मुखबिर व साईबर तकनीकी यूनिट भरतपुर के बताये हुलिये के 5 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले जो अचानक पुलिस जाप्ता को देखकर तेज कदमों से चलने लगे। जिनको पुलिस द्वारा पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम व पते दिलीप कुमार उर्फ कालिया पुत्र डालचन्द जाति बधिक उम्र 25 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उ.प्र., रामपाल पुत्र कृष्णा जाति बधिक उम्र 58 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उ.प्र., नारायण दास उर्फ बबलू पुत्र चौखेलाल जाति बधिक उम्र 28 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उ.प्र., भवानी शंकर उर्फ भम्मो पुत्र शादीलाल जाति बधिक उम्र 45 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उ.प्र. व हरीओम पुत्र सत्यप्रकाश जाति बधिक उम्र 26 साल निवासी ग्राम बाग बधिक थाना सेहपउ कोतवाली जिला हाथरस उ.प्र. का होना बताया। जिनसे जुरहरा में इस तरह घूमने का प्रयोजन पूछा गया तो वे उत्तेजित हो गये और कहने लगे कि हम स्वतंत्र हैं कहीं भी आ-जा सकते हैं। पुलिस इस तरह हमें कहीं आने जाने से नहीं रोक सकती। हमारा मन करेगा वहां आ-जा सकते हैं। जिनको पुनः तसल्ली देकर जुरहरा आने के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई संतुष्टपूर्वक जवाब नहीं दे सके। जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई तो दौसा जिले के सिकंदरा थाना इलाका से एक ज्वैलर्स की दुकान तोडकर उसमें से सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने की वारदात को स्वीकार किया। जिस पर पुलिस थाना सिंकदरा को जरिये मोबाइल कार्यवाही हेतू सूचित किया उक्त पांचो आरोपीगण को न्यायालय तहसीलदार कामां के समक्ष पेश कर सिंकदरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

कौन-कौन रहे पुलिस टीम में शामिल- दौसा जिले में ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में जुरहरा थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह, एएसआई मोहन सिंह, एएसआई रणजीत सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह, कांस्टेबल फूलसिंह व स्पेशल टीम से एएसआई बल्देव सिंह, हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल यतेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमर सिंह, कांस्टेबल चुन्नीलाल व चालक घनश्याम चालक शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.