मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में पत्रकारों की मृत्यु पर किया दुःख व्यक्त

Jul 15, 2023 - 05:33
Jul 24, 2023 - 18:40
 0
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में पत्रकारों की मृत्यु पर किया दुःख व्यक्त

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा और पत्रकार श्री सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित के सड़क दुर्घटना में निधन पर दुरूख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजन को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

कलेक्टर, एसपी ने पत्रकारों के निधन पर जताया शोक, तत्कालिक मदद दस-दस हजार रूपए प्रदाय

विदिशा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा, पत्रकार श्री सुनील शर्मा और श्री नरेंद्र दीक्षित की सड़क दुर्घटना में निधन होने पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने तीनों पत्रकारों के परिजनों को रेडक्रॉस समिति की ओर से तत्कालिक सहायता राशि दस-दस हजार रुपये की नगद राशि मृतको के घर पहुंचकर प्रशासकीय अधिकारियों के द्वारा प्रदाय की गई है।

दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित

विदिशा जिले के तीन पत्रकारो का अनायास दुर्घटना में निधन हो जाने पर दिवंगत पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विदिशा प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी, समाजसेवी श्री अतुल शाह ने शोक संदेश अभिव्यक्त किए।

गौरतलब हो कि विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा एवं पत्रकार द्वय श्री सुनील शर्मा और श्री नरेंद्र दीक्षित की सड़क दुर्घटना में गत रात्रि निधन हो जाने पर आज मंगलवार को प्रेस क्लब परिसर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों, फोटोग्राफर एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने दिवंगत तीनों पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

प्रेस क्लब परिसर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी, समाजसेवी श्री अतुल शाह, श्री मनोज कटारे, श्री राजेश जैन के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत मीडियाबंधु एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Dheeraj Kumar Ahirwal Dheeraj Kumar Ahirwal Is A Journalist And Madhya Pradesh State Head Of Mission Ki Awaaz.