बिजली विभाग में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर दौरे के समय बिजली कर्मियों द्वारा इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा 18 अप्रैल से विधायक आवास गांधीनगर जयपुर में लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है इसके बाद भी सरकार इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण से पीड़ित लगभग 18 हजार कार्मिकों के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण बिजली कर्मियों ने सरकार के प्रति भारी असंतोष देखने को मिल रहा है जिसका परिणाम आने वाले चुनावों में देखने को मिल सकता है।
संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामकेश मीणा ने बताया की सरकार के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया है और विधानसभा में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण के लिए मांग उठाई गई है। आज ज्ञापन के दौरान पूरन चंद बैरवा बलराम विक्रम सिंह मीणा देवी सिंह मीणा हरि सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?