बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण समारोह में सुनील जाटव सुहारी ने सभा को किया संबोधित
भरतपुर: जिले की वैर तहसील के गांव सुहारी में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन हुआ। बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण समारोह में सुनील जाटव सुहारी ने दस हजार से भी ज्यादा लोगों को किया संबोधित किया । उन्होंने बताया कि बाबा साहब की 132 वी जयंती विश्व के 110 देशों मनाई गई एवं उनके विचारों को 122 देशों मे अपनाया गया सुनील जाटव सुहारी हमेशा इस प्रकार की सभाओं के अभिन्न हिस्सा बनते है और एक समाज सुधारक के रूप में कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सभी समाजों को पढ़ लिख कर योग्य बनना ही सच्ची प्रतिमा का अनावरण है सुनील जाटव सुहारी एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी है समाज सुधार के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं उन्होंने कहा कि
शिक्षा एक शेरनी का दूध है जो पिएगा वो ही धाडेगा हमे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर शिक्षित बनाना चाहिए जब भी वो शिक्षित होगा तो अपने आप समाज सुधर जाएगा और परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी सुनील जाटव की सुहारी जाटव समाज में अपने इन्ही विचारों से समाज में प्रसिद्ध हो रही हैं। प्रतिमा अनावरण समारोह में सैकड़ों महिलाओं सहित दस हजार से भी ज्यादा लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?