जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

फुटबॉल 19 वर्ष में सूरौठ को हराकर मुकुंदपुरा की टीम बनी विजेता

Sep 11, 2023 - 20:16
 0
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

Karauli: सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान पर चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को विधिवत रूप से समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया। फुटबॉल 19 वर्ष का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मुकुंदपुरा एवं सूरौठ की टीम के बीच खेला गया जिसमें मुकुंदपुरा की टीम विजेता रही। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत एवं भूपाल सिंह मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत रूप से ध्वज उतार कर समापन किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा थे तथा अध्यक्षता प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने की।

कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुरारी लाल शाक्यवार, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक एवं महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्य एम डी भावना, शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है।

कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा ने किया। समापन कार्यक्रम में रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा, फिजिकल टीचर योगेंद्र सिंह राजावत, गोविंद मीणा, बृजेंद्र सिंह राजावत, रज्जो पीटीआई, नीरज कुमार, मदन मोहन नापित,बलराम, हेमेंद्र, शशि जांगिड़, प्रियकांत बेनीवाल, गब्बर सिंह, विनोद, राजेश मीणा, विनीत मीना, देवेंद्र, रघुराज मीणा, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.