जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत हाडौती मे महंगाई राहत स्थाई कैम्प का किया निरीक्षण
कैम्पों मे अधिकारी शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें - जिला कलेक्टर
करौली: जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बुधवार को पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत हाडौती मे आयोजित महंगाई राहत स्थाई कैम्प का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प मे आने वाले लाभार्थी संतुष्ट होकर जाये यह प्रयास किया जाये क्योकि शिविरों का लाभ आमजन को मिलेगा और सरकार का भी यही प्रयास है। उन्होने बताया कि आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ विशेषकर 10 स्कीमो का लाभ दिलाने के लिये पंजीकरण करें एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि आयोजित कैम्पों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे कि शिविर मे लाभार्थियों की सहभागिता बढ सके। उन्होने निर्देश दिये कि महंगाई राहत कैम्पों मे पंजीकरण से कोई भी व्यक्ति वंचित नही रहे इसके प्रयास किये जाये साथ ही शिविर के दौरान आने वाले आमजन को छाया, पानी सहित अन्य व्यवस्थाऐं करने के निर्देश भी आधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान कैम्प मे पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि कैम्पों मे आमजन की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर तहसीलदार हरसहाय मीना, विकास अधिकारी सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?