जाट प्रतिभा सम्मान समारोह पोस्टर का किया विमोचन
हिण्डौन सिटी, करौली: श्री वीर तेजा जाट छात्रावास समिति , ब्यावर , (राज.) के तत्वाधान में आयोजित वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल अन्तराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं शहीद आदरांजलि समारोह का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2023 को प्रातः 9.00बजे स्थान - सामुदायिक केन्द्र, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल के सामने एस.बी.आई , गांधी नगर टोंक रोड जयपुर में किया जा रहा है जिसके पोस्टर का बुधवार को विमोचन किया गया। वीर शिरोमणी महाराजा सूरजमल अन्तराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं आदरांजलि समारोह जयपुर के जिला करौली संयोजक करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया है कि समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया है समारोह में सम्मानित होने के लिए करौली जिले से जो भी प्रतिभा अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहती है वो 10 जनवरी 2023 तक अपना रजिस्ट्रेशन इस नम्बर - 9929276010, 9667250823 पर करा सकती है । समारोह में सत्र- 2021-22 की निम्न प्रतिभाओं को किया जाएगा - कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% अंक या अधिक अंक वाले छात्र/ छात्राओं को अवार्ड । देश विदेश में रहने वाले प्रवासी/ आप्रवासी जिन्होंने अपने क्षेत्रों में मुकाम पाया हो , को सम्मानित कर उचित मान सम्मान देकर देश/ प्रदेश की मिट्टी की याद दिलाना। I.A.S/ I.P.S/ I.R.S/ I.A.A.S/ I.D.A.S/ IFS/ NEET/ IIT/ C.S.C.A/ M.Tech/ MBBS व BMS/ M.D/ M.S.वेटनरी / RAS /RPS व अन्य सेवाओं में 1वर्ष पूर्व चयनित छात्र/ छात्राओं को अवार्ड । राष्ट्रीय/ अंतराष्ट्रीय स्तर पर पिछले 10 वर्षों में खेल-कूद में भाग लेने वाले को अवार्ड । सरकारी कर्मचारियों व अधिकारीयों के प्रमोशन में आरक्षण की मांग। मेजर जनरल , ब्रिगेडियर , लेफ्टिनेंट जनरल , वायु व जल सेना के उच्च अधिकारी को 10 वर्षों में सेना से रिटायर्ड को अवार्ड। समाजसेवियों/ रक्तदानदाता/ पर्यावरण/ सांस्कृतिक कला/वृक्षारोपण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व सफल उधोगपति जिनके पास 25 या 25 से अधिक मजदूर हो उन्हें सम्मानित।वह हास्पिटल जिसमें 25 या 25 से अधिक बैड हो उन्हें सम्मानित किया जायेगा । महिला सरपंचों/ महिला प्रधानों/ महिला जिला प्रमुखों को अवार्ड ।पत्रकार/ एंकर/ सम्पादक/ संवाददाता को अवार्ड । दस बर्षो से या अधिक समय से प्रक्टिस करने वाले डॉक्टरो को सम्मानित किया जाएगा।
पोस्टेर विमोचन के अवसर पर जिला संयोजक करतार सिंह चौधरी, नरेश सोलंकी, सुरेन्द्र डागुर , मानसिंह डागुर , ओमवीर चौधरी, सुखवीर सोलंकी, राकेश सोलंकी, विकास सोलंकी, हनुमत जाट, आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?