नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किये जूते, पाकर खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे

Oct 15, 2023 - 00:01
Oct 15, 2023 - 00:02
 0
नेक कमाई से जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित किये जूते, पाकर खिलखिला उठे विद्यार्थियों के चेहरे

झज्जर: जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु अर्थात सभी लोग का भला हो, सामाजिक सरोकार की भावना और मानवीय नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में विद्यालय के 54 जरूरतमंद विद्यार्थियों को  निःशुल्क  एक्शन कंपनी के स्कूल टाइम्स ब्रांड के 20,385 रुपये में खरीदे गए 54 जोड़ी जूते वितरित किये।  निशुल्क जूते पाकर छात्र-छात्रायें  बेहद खुश और उत्साहित नजर आये।
भाकली के रक्तदानी दंपति शिक्षक सतीश यादव  और उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका मुनेश देवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए I  छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  ने कहा कि छात्र-छात्राएं मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अपना भविष्य बना कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकते हैं ।
रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की वाइस चेयरमैन  नीलम जाखड़  ने विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत  की l नीलम जाखड़ जी ने बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गोपाल दास कौशिक हेड मास्टर , शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता  की  हेड मास्टर ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की अनूठी पहल और अनुकरणीय कार्य की सराहना की ।
19 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि ,रक्तदानी सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स ,भाकली के रक्तदानी मास्टर सतीश यादव ,ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल, बहादुरगढ़ के मैनेजर विक्रांत शर्मा ,शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार का दायित्व भी बेखुबी निभा रहे मास्टर हरबीर मल्हान  गिरधरपुर निवासी ,कोसली स्टेशन में नाहड रोड पर 'सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर' प्रोप रक्तदानी सोनू कुमार धारौली निवासी ,असिस्टेंट टैक्सेशन अफसर के पद पर कार्यरत संजीव घणघस , गांव जुई, भिवानी ,हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर  जेई अजय मलिक,खानपुर कलां, सोनीपत ,अमित कुमार मुबारिकपुर झज्जर निवासी, डाकघर मे कार्यरत ,सैनी आनंदपुरा, रोहतक के राकेश सैनी ,नरसिंह  झज्जर निवासी,  बैंक मे कार्यरत आदि  ने अपनी ईमानदारी व कड़ी मेहनत से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के  सफल आयोजन मे विशेष सहयोग दिया I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Omprakash Verma Omprakash Verma Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.