Karauli: जन्मदिन के उपलक्ष्य में 31 यूनिट रक्त हुआ संग्रहण

Dec 18, 2023 - 10:17
 0
Karauli: जन्मदिन के उपलक्ष्य में 31 यूनिट रक्त हुआ संग्रहण

हिण्डौन सिटी: समाजसेवी पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने जानकारी देते हुए बताया कि भाग्य सिंह मौर्य के बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 31 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। 

गारूवाल ने बताया कि शिविर में डॉ. प्रेमसिंह गोगा और अजेन्द्र सोलंकी ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

डॉ. प्रेमसिंह गोगा ने बताया कि रक्तदान करना शरीर के लाभदायक होता है। स्वास्थ्य आदमी को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान करने के अनेक फायदे होते हैं। 

इस मौके पर, हेमंत गारूवाल,विष्णु,सोनू, नीरज मौर्य, विष्णु गारूवाल,हर्ष, जितेन्द्र रामनगर, कृष्णा कुमार जनोथरिया, रवि कुमार देवत, करण सिंह विनोद कुमार लोहावत, सतीश जैन, राजेश, विष्णु मस्ताना आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.