मजदूर दिवस पर भीम सेना का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया हरिश कुंद्रा को, मजदूरो के हक़ो की लडा़ई लड़ी है

Jul 11, 2023 - 02:15
 0
मजदूर दिवस पर भीम सेना का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया हरिश कुंद्रा को, मजदूरो के हक़ो की लडा़ई लड़ी है

जयपुर: डॉ आंबेडकर मेमोरियल वेलफ़ेयर सोसायटी झालाना डूंगरी जयपुर में भीम सेना के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से हरीश कुमार कुन्द्रा को भीम सेना का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। यह जिम्मेदारी भीम सेना संस्थापक एडवोकेट अनिल तिड़दिया द्वारा सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के कारण सौंपी, जिसमें भीम सेना के संस्थापक अनिल तिड़दिया ने देश की गंभीर मुद्दों पर चर्चा की ओर बताया कि भीम सेना हर गरीब मजदूर के हक की लड़ाई में उनके अधिकारों के लिए लड़ेगी। भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष रवि मेघवाल ने बताया कि जब भी किसी के हक अधिकारों की लड़ाई की बात होगी पूरी भीम सेना आंदोलन करेगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश कुमार कुन्द्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि देश मे गरीब मजदूर, मजलूम, किसान ओर माता बहनो के हक ओर अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी लेकिन किसी भी परिस्तिथि में पीछे नही हटेंगे।

पूर्व में जिस तरह भीम सेना के माध्यम से सभी की सेवा में अग्रिणी रहे है उसी प्रकार आगे भी सेवा कार्ये जारी रहेंगे। जहां पर हक ओर अधिकारों की लड़ाई की बात होगी और कभी हमारे मजदूर मजलूम किसान और माता बहनो का पसीना अगर धरती पर पड़ा तो वायदा करता हूँ कि उनके लिए शरीर की आखिरी बून्द तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस सभा मे प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद बैरेर, परदेश महासचिव शेरसिंह प्रदेश प्रभारी मोती लाल तंवर, भीम सेना अलवर जिले अध्यक्ष कमल सिंह व हर जिले से हजारों की संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, राष्ट्रीय टीम और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रवक्ता बनाए जाने पर हरीश कुंद्रा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Avinash Barala Avinash Barala A Senior Journalist , Writer and Social Activist