रेल हमारी संपत्ति है इसे सजो के रखे हैं, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने आयोजित किया कार्यक्रम
दमोह: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की टीम ने आज दमोह रेलवे स्टेशन पर रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें प्लेटफार्म नंबर 1 पर उपस्थित सभी यात्रियों, रेल कर्मचारियों सफाई कर्मियों के साथ संदेश दिया कि रेल हमारी संपत्ति है रेलवे उपभोक्ता समिति सदस्य मनोरमा रतले ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले रेल हमारी संपति है उसके अधिकार और क्या हमारे करतव्य है इस पर एक परिचर्चा आयोजित की अगर हम भारतीय रेल का ध्यान रखेंगे तो हमें यात्रा करने में बहुत ही सरल और सहज रहेगा साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए तो बहुत बेहतर है।
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार की जिला सचिव एवं रेलवे सलाहकार उपभोक्ता समिति की सदस्य रेलवे उपभोक्ता समिति सदस्य मनोरमा रतले ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले रेल हमारी संपति है उसके अधिकार और क्या हमारे करतव्य है इस पर एक परिचर्चा आयोजित कीमनोरमा कतली ने बताया कि सभी यात्रियों को टिकट लेकर ही रेल में यात्रा करनी चाहिए क्योंकि उसी पैसे से हमें रेल की सभी सुविधाएं प्रदान होती हैं रेल हमारा बहुत ध्यान रखती है बहुत ही सुविधाजनक यात्रा रेल की ही है इसलिए रेल की संपत्ति हमारी संपत्ति है। ऐसा सभी यात्रियों को अपने मन में विचार करके ही यात्रा करनी चाहिए, वही संगठन की जिला अध्यक्ष डॉ प्रेमलता नीलम, ने संदेश दिया की रेल ने हमें जो भी सुविधाएं दी हैं उन सुविधाओं का हमें सदुपयोग करना चाहिए ना कि दुरुपयोग, बहुत से यात्री रेल में यात्रा करते समय बहुत ही अनंताय करते हैं लेकिन हमें उन सभी को जागरूक करना होगा सभी को संदेश देना होगा कि रेल की जो यात्रा है वह सुगम और सरल तभी होगी जब हम उसको अपना परिवार मानेंगे अपने घर में जो संपत्ति होती है वैसे ही सुरक्षा हम रेल में करते हैं क्योंकि वह भी हमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच आती है, वहीं रिटायर प्रोफेसर डॉ किरण गोस्वामी ने अपने बचपन की ट्रेन की यादें यात्रियों और कर्मचारियों से साझा की कि कैसे रेलवे में अगर कोई दुर्घटना घटती है तो हमें अभिभावकों की तरह सबका सहयोग करना चाहिए ना कि मुंह मोड़ना चाहिए।
ट्रेन में बैठे हुए रेलवे उपभोक्ता समिति सदस्य मनोरमा रतले ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैनर तले रेल हमारी संपति है उसके अधिकार और क्या हमारे करतव्य है इस पर एक परिचर्चा आयोजित कीसभी यात्री एक परिवार होता है देवेंद्र विभिन्न स्टेशनों पर उतर कर के अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं लेकिन जब तक हम यात्रा कर रहे हैं तब तक वह हमारा एक परिवार ही होता है, वही जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू विश्वकर्मा ने रेलवे अधिकारियों का धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम को हल कराने के लिए और यात्रियों को प्रेरित करने के लिए साधुवाद दिया, वही रेलवे के अधिकारी जेएस मीणा ने बताया कि सभी नागरिकों ध्यान में रखते हुए रेल मंडल अपनी सुविधा प्रदान करता है बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को उचित मूल्य पर टिकट की की सुविधा दी जाती है एवं भोजन की व्यवस्था भी ट्रेन में होती है, विकलांगों के लिए रैंप भी बनाए गए हैं जिससे कि उनको प्लेटफार्म पर कोई दिक्कत ना हो एवं सभी यात्रियों एवं संगठन के सदस्यों से आग्रह किया कि आप रेल हमारी संपत्ति है संदेश जन-जन तक संगठन के माध्यम से पहुंचाएं जिससे कि रेल की सुरक्षा एवं स्वच्छता रखी जा सके, रेल हमारी संपत्ति है के कार्यक्रम में जे एस मीणा राजेश सहगल के साथ रेलवे उपभोक्ता समिति की सलाहकार समान वाला माडठीले जिला अध्यक्ष डॉ प्रेमलता नीलम किरण गोस्वामी डॉक्टर एवा चौधरी, धारणा रजक, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू विश्वकर्मा नगर मंत्री मनोज पटेल भूपेंद्र रोहिताश, डॉक्टर चौहान ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनुराग बजाज, ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार पाठक, अनीता अग्रवाल अग्रवाल समाज की जिला अध्यक्ष, के साथ मीडिया प्रभारी डॉ मुकेश तिवारी की उपस्थिति रही
What's Your Reaction?