इंटर डिस्कॉम तबादले को लेकर विधायकों के दर पर लगातार गुहार
जयपुर: इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना, गांधीनगर स्थित विधायकों के आवासों के बाहर दिया जा रहा है धरना, पिछले 30 दिनों से समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दिया जा रहा है धरना ,संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के द्वारा मंत्रियों और विधायकों से भी की जा रही है लगातार मुलाकात, इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाए जाने की उठाई मांग, इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा ने दी जानकारी, धरना तब तक जारी रहेगा जब तक की इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, कई बार विधायकों के द्वारा सीएमआर में मांगा जा चुका है समय, पूर्व में भी कई विधायकों ने इन्टर डिस्कॉम तबादले की मांग को विधानसभा सत्र के दौरान बिजली की बहस में भाग लेते हुए भी विधायकों ने उठाया है मुद्दा, फिर भी नहीं हो सका है, अभी तक कोई समाधान, जबकि तीनों डिस्कॉम्स में बिजली कार्मिकों के कार्यभार व वेतनमान भी समान प्रवृत्ति के है, यदि इन्टर डिस्कॉम तबादला होता है तो, बिजली कार्मिकों की कार्यदक्षता में भी सुधार होगा, जिससे निगम प्रशासन व बिजली कार्मिकों को भी लाभ होगा।
What's Your Reaction?