हिंडौन में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर निकाली जाएगी प्रभात फेरी
हिंडौन सिटी, करौली: संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 66वें महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हिंडौन सिटी में निकाली जाएगी प्रभात फेरी।
प्रेरणा स्कूल के संस्थापक हरिओम ठेकेदार ने बताया कि हर वर्ष की भांति संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 बे महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर 2022 को प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी स्टेशन रोड स्थित जाटव छात्रावास से बयाना मोर मनीराम पार्क जाट की सराय चुंगी नाका नंबर 5 से जाटव बस्ती स्थित अंबेडकर मूर्ति पर समापन किया जाएगा एवं चुंगी नाका स्थित अंबेडकर मूर्ति पर और जाटव बस्ती स्थित अंबेडकर मूर्ति पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके साथ ही प्रेरणा पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूली बच्चों और प्रभात फेरी में सम्मिलित लोगों को स्वल्पाहार दिया जाएगा। हरिओम ठेकेदार ने लोगों से अपील की है की प्रभात फेरी मैं अधिक से अधिक लोग पधारें एवं प्रभात फेरी के आयोजन को सफल बनाएं।
What's Your Reaction?