लंगोरी में इंदिरा गांधी स्कूल एवं थ्रो बॉल में सूरौठ की टीम बनी चैंपियन
रोमांचक मैचों का दर्शकों ने उठाया लुफ्त
सूरौठ, करौली: राज्य सरकार की ओर से तहसील मुख्यालय पर स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बुधवार को कई रोमांचक मैच खेले गए। प्रधानाचार्य व प्रतियोगिता संयोजक अवधेश शर्मा तथा शारीरिक शिक्षक गब्बर सिंह ने बताया कि लंगोरी खेल 17 वर्ष में खेड़लियान का पुरा को 4 पॉइंट से पराजित कर इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ ने फाइनल खिताब जीता।
इसी तरह थ्रो बॉल खेल 17 वर्ष का फाइनल मैच नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लपावली के बीच खेला गया जिसमें नेहरू स्कूल सूरौठ की टीम ने लपावली टीम को 2---1 से हराकर खिताब जीता । टेनिस वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबले में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बाजना को पराजित कर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जगर की टीम चैंपियन बनी। प्रतियोगिता संयोजक अवधेश शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय 66वी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 17 नवंबर को किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि सीबीईओ कैलाश मीणा होंगे। प्रतियोगिता के दौरान मैचों में शारीरिक शिक्षक रज्जो पीटीआई, गब्बर सिंह ,राजेश मीना आदि ने सेवाएं दी।
What's Your Reaction?