विधायक आवास पर मनाई भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

Jul 15, 2023 - 05:31
Sep 9, 2023 - 17:37
 0
विधायक आवास पर मनाई भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती

हिंडौन सिटी, करौली: स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारतवर्ष की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती हिंडौन देहात के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता एवं पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव एवं पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमार जाटव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सर्वप्रथम सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवम माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इंदिरा जी के सिद्धांतों व नीतियों को याद किया । तत्पश्चात श्रीमती इंदिरा जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री व विधायक भरोसी लाल जाटव ने कहा कि इंदिरा जी का देश एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की मजबूत छवि बनाई ।अध्यक्षता कर रहे भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का उदय किया और उससे अपने मैत्री संबंध स्थापित किए,इससे उनको आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है।
नगर परिषद के पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने कहा कि देश को फिरका परस्त ताकतों से बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने हिंडौन सिटी से सूरौठ तक प्रतीकात्मक रूप से भारत जोड़ो यात्रा निकालने का सुझाव भी दिया।


इस अवसर पर किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भगत सिंह डागुर, पार्षद कप्तान सिंह गुर्जर, विक्रम सिंह हाबुड़ा, सत्येंद्र बंशीवाल ,श्याम सुंदर सैनी, शिक्षाविद जगदीश प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार मीणा,जगदीश भाकर ,रामकुमार पवार, पंचायत समिति सदस्य राम हरि गुर्जर, राकेश शुक्ला, बल्ला गुर्जर, दिनेश शर्मा, प्रकाश चंद एवं वेद प्रकाश झिरना सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.