पाकिस्तान के नाम से विदेशी नंबर द्वारा RSS पदाधिकारी को धमकी देने वाली घटना का हुआ खुलासा
बांरा, राजस्थान: जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनाक 23.10.2022 को फरियादी रामेश्वर कुमार ने बताया कि मैं मायाखेड़ी गांव , तहसील पिडावा जिला झालावाड़ का मूल निवासी हूं तथा छीपाबड़ौद में आर . एस . एस . का जिला प्रचारक हूं एवं वर्तमान में संघ कार्यालय शंकर भवन छीपाबडौद में रहता हूं । मुझे आज समय करीब 1.04 पी.एम. पर मेरे मोबाइल नंबर 8278609694 पर अज्ञात व्यक्ति के विदेशी मोबाइल नंबर 4917694916490 से फोन आया जो कट गया इसके 2 मिनट के बाद ही मोबाइल नंबर 48518458351 से कॉल आया उसने मेरे से करीब 3 मिनट 45 सेकंड बातचीत की बातचीत के दौरान इस ने कहा कि मैं पाकिस्तान से बात कर रहा हूं तेरा नाम रामेश्वर है तू आर . एस . एस . का काम छोड़ दे ओर मुसलमान धर्म अपना ले नहीं तो मैं " तुझे रास्ते से उठा लूंगा मैंने मजाक समझा इसके बाद इस से बातचीत की तो उसने कहा कि तू आज गांव जा रहा है और तेरे फोन नंबर की लोकेशन बारां की आ रही है इस प्रकार मुझे आभास हो रहा है कि मेरे मुझे कोई नुकसान कर सकता है जिस पर मैंने फोन करने के बाद हमारे पदाधिकारियों को बताया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने आया हूँ इत्यादि सूचना पर थाना छीपाबड़ौद पर प्रकरण संख्या 376 / 2022 धारा 153 ए . 384 386 , 506 भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना का खुलासा : - चूकि हाल ही में हुई कई घटना को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की घटना को गम्भीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक कल्याण मल ने उच्चाधिकारियों एवं महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा को उक्त घटना की तुंरत जानकारी देकर घटना का खुलासा करने के लिए धमकी देने वालों अज्ञात नम्बरों की जानकारी कर अज्ञात मुल्जिमान का पता लगाने हेतु स्वयं के नेतृत्व में जिनेन्द्र जैन • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के सुपरवीजन में रविन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद एवं प्रताप सिंह स ० उ ० नि ० साईबर सैल कोटा शहर व सत्येन्द्र सिंह हैड कानिस्टेबल प्रभारी साईबर सैल बारां के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर फोन कॉल करने वाले अज्ञात मुल्जिमान की तलाश पतारसी की गयी ।
चुनौती : - पुलिस के सामने अन्य देशों के मोबाईल नम्बरों से कॉल आना और दीपावली त्यौहार का सीजन व अवकाश का समय होने से उक्त घटना का खुलासा करना सबसा बड़ा चैलेंज था जिसे चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कई देशों से उक्त मोबाईल नम्बरों के बारें में पता कर गठित टीम द्वारा शीघ्र वैज्ञानिक व तकनिकी अनुसंधान किया गया जिसकी की हर कार्यवाही पर स्वय पुलिस अधीक्षक द्वारा निगरानी में कार्य किया जाकर समय - समय पर अपडेट लिया जाकर उच्चाधिकारियों व महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा को अवगत कराया गया । टीम द्वारा इस तरह की घटना का खुलासा कर धमकी देने वालों का पता लगाया जाकर एक आरोपी गिर्राज दांगी को गिरफ्तार किया जाकर एक बाल अपचारी को निरूद्ध कर अनुसंधान किया जिन्होने फोन कॉल करना स्वीकार किया व घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को जब्त किया गया प्रकरण में अन्य तथ्यों एवं आरोपियो की घटना में भूमिका के संबंध में अनुसंधान जारी है । उक्त प्रकरण में प्रताप सिंह स ० उ 0 नि 0 साईबर कोटा शहर एवं सत्येन्द्र सिंह हेड कानि 277 प्रभारी साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बारां की विशेष भूमिका रही ।
विशेष तथ्य : - आरोपी व फरियादी आपस में एक ही गांव के रहने वाले है जिन्होंने ही फरियादी को दीपावली के मौके पर डराने धमकाने के लिऐ अज्ञात मोबाईल नम्बरों से कॉल किया था ताकि वह डर जाये व आर . ए . एस . को छोड़ दे । पुलिस टीम मे विशेष सदस्य -रविन्द्र सिंह उ नि थानाधिकारी थाना छीपाबडौद, प्रताप सिंह स ० उ 0 नि 0 पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोटा शहर साईबर सैल ,सत्येन्द्र सिंह एच सी प्रभारी साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बारां, कवरपाल सिंह, सुभाष,सुमेर सिंह,श्याम सिंह,मदन लाल, कृष्ण कुमार कानिस्टेबल शामिल थे।
What's Your Reaction?