भरतपुर संभाग स्तरीय प्री बजट मीटिंग में शिक्षक संघ अंबेडकर ने रखे अपने सुझाव

Jul 15, 2023 - 05:30
Sep 9, 2023 - 19:01
 0
भरतपुर संभाग स्तरीय प्री बजट मीटिंग में शिक्षक संघ अंबेडकर ने रखे अपने सुझाव

भरतपुर: 5 नवंबर 2022 को प्री बजट सुझाव हेतु सरकार द्वारा ओडिटोरियम भरतपुर में सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें माननीय सांवरमल वर्मा संभागीय आयुक्त, माननीय आलोक रंजन जिला कलेक्टर, माननीय सी ई ओ जिला परिषद भरतपुर वित्त विभागीय अधिकारी जयपुर साहव सिंह वर्मा संयुक्त निदेशक शिक्षा, मंचासीन रहे एवं सफल संचालन माननीय प्रेम सिंह कुन्तल जिला शिक्षा अधिकारी भरतपुर ने किया संभाग के चारों जिलों से अधिकारी ,कर्मचारी, विधार्थी, आम नागरिकों ने उपस्थित होकर अपने अपने सुझाव दिऐ जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने भाग लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए एवं लिखित में सुझाव पत्र सोंपा जिसमें निम्नलिखित सुझाव दिऐ गए।

बजट में एसी/एस टी विकास फन्ड का प्रावधान हो एवं आवन्टित फण्ड को सम्बन्धित वर्ग के उत्थान पर ही खर्च किया जावे जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि तथा बजट को उसी वित्त वर्ष में खर्च करने की जवाब देही सुनिश्चित की जावे|

अनुसूचित जाति, जन जाति के विधार्थियों की छात्रवृति में मूल्य सूचकांक के अनुसार बढोत्तरी की जावे|
रोस्टर रजिस्टर अपडेट कर बैकलौग निकाल कर इस बजट में बैकलौग को भरने का प्रावधान किया जावे|

विधा संबल योजना में नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान हो

अनुसूचित जाति, जन जाति के लोगों को विजनिश क्लास कैसे बनाया जाऐ इसके लिए सेमीनार हों और बजट का प्रावधान हो
शिक्षा संकुल जयपुर की तर्ज़ पर हर संभाग स्तर पर शिक्षा संकुल खोले जावें|

शिक्षा विभागीय कार्यालयों के आवश्यकता अनुसार भवनों का निर्माण किया जावे|
साथ ही प्रोफेसर अरविंद वर्मा जी ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव सदन के सामने रखे साथ में प्रोफेसर सागर, मुकेश कुमार पिप्पल,नरदेव स्वामी प्रवक्ता, गौरव कुमार प्रवक्ता, विक्रम सिंह प्रवक्ता आदि उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.