मीटिंग मे दीपावली मिलन समारोह एवं सामाजिक कुरुतियो को दूर करने पर हुई चर्चा

हिंडौन सिटी, करौली: आज 15 अक्टूबर 2022 शनिवार को करौली जिले की तहसील के महाराजा सूरजमल स्टेडियम मे हुई टाइगर फोर्स जाट समाज 84 की पंचायत मे दीपावली मिलन समारोह एवं सामाजिक कुरुतियो को दूर करने पर चर्चा की गयी।
टाइगर फोर्स के हम्बीर फौजी एवं दीपेश लहकोडिया ने बताया की टाइगर फोर्स जाट समाज 84 की आयोजित इस मीटिंग मे नसेबाजी जैसी अन्य सामाजिक कुरुतिओ पर पाबंदी को लेकर चर्चा की गयी।
साथ ही चौधरी ने बताया की सामाजिक भाईचारे एवं युवाओ के उत्साह को देखते हुए आगामी 19 अकटूबर को महाराजा सूरजमल स्टेडियम मे टाइगर फोर्स जाट समाज 84 ने नेत्रत्व मे दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमे बॉडी बिल्डिंग एवं नाल प्रतियोगिता क
के आयोजन को लेकर मीटिंग मे सहमति बनी।
इस दौरान मीटिंग मे कृष्णकांत, करण बेनिवाल, मन्नू चौधरी, ललित, हम्बीर फौजी, पंकज, अरविंद, सचिन,अरुण, विश्वेंद्र, राकेश योगेश, के के सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?






