Dalit Lives Matters: झालवाड़ में दलित परिवारों का हुक्का पानी बंद व समाज से किया गया बेदखल

Jul 15, 2023 - 05:27
Jul 17, 2023 - 22:38
 0
Dalit Lives Matters: झालवाड़ में दलित परिवारों का हुक्का पानी बंद व समाज से किया गया बेदखल

Jhalawar ( Rajasthan ) । झालावाड़ के जावर थाना के जतावा गांव में रहने वाले कुछ दलित परिवारों को मानसिक रूप से प्रताड़ित व गांव में उनको समाज से बाहर रखा गया है, जिसके मुताबिक गांव के ऊंची जाति के लोग दलितों के साथ हुक्का पानी नहीं पी सकते। गांव के प्रभावशाली समाज के लोगो की ओर से गांव में रहने वाले दलित समाज के लोगो को किसी प्रकार से मदद ना करने, अपनी दुकान से किसी भी प्रकार का सामान ना देने व उनसे किसी भी प्रकार से बातचीत ना करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । दलित परिवार की शिकायत है कि गांव में बने आराध्य देव बाबा रामदेव का कीर्तन करवाया था, इससे लोधा समाज के लोग नाराज हो गए और उनसे मंदिर पर कीर्तन को बंद करने के लिए कहा गया ।

https://twitter.com/MissionKiAwaaz/status/1583054823775035393?t=SmXzHOEa10sGp2Fkk9HMPw&s=19


वहीं, पीड़ित परिवारों का आरोप है कि पूरे समुदाय ने एक मत होकर दलित परिवारों को किसी प्रकार की सहायता मुहैया करवाने पर उस व्यक्ति को समाज से बाहर करने तक की चेतावनी जारी की गई है, उन्होंने बताया कि दलित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने अपना मुकदमा जावर थाने में दर्ज करवाया है । पीड़ित परिवारों ने कहा कि गांव में फिर से सब लोगों में भाई चारा बना रहे व सब कुछ पहले जैसा हो जाए।

जावर थाने के थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि इसको लेकर गांव में समझाइश की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.