एनएचआई सड़क की तकनीकी खामियों को सुधारें एवं चिन्हित स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनायें: जिला कलक्टर

Jul 15, 2023 - 05:30
Sep 9, 2023 - 19:04
 0
एनएचआई सड़क की तकनीकी खामियों को सुधारें एवं चिन्हित स्थानों पर फुट ओवर ब्रिज बनायें: जिला कलक्टर

भरतपुर: जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर रंजन ने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगरा की तर्ज पर बहनेरा, बरसो, सारस, मेडिकल कॉलेज, सेवर चौराहा, हलैना, खेडली मोड़, छोंकरवाडा में फुटओवर ब्रिज का निर्माण करें जिससे आमजन को पैदल रोड़ क्रॉस करते समय होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एनएचआई द्वारा जिले की सीमा में निर्धारित ब्लैक स्पॉट एवं निरीक्षण के दौरान पायी गयी तकनीकी खामियों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि एनएचआई का कार्य केवल टोल वसूली ही नहीं बल्कि आमजन को जनसुविधाऐं भी उपलब्ध कराना है। उन्होंने सारस चौराहे पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौराहे पर स्थित कट को बंद कर निर्धारित दूरी पर आगरा एवं जयपुर साइड कट दें जिससे वाहन स्लिप लाइन से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं एवं मष्तकों की संख्या में वष्द्धि होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के सम्बंध में निरंतर अभियान चलाने के बावजूद भी दुर्घटनाओं एवं मष्तकों की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है।

पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा निरंतर हेलमेट, सीट बैल्ट एवं अन्य यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराये जाने के प्रयास किये जाने के बावजूद भी दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन समय में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टरों एवं अन्य परम्परागत साधनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जायें साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा रिफ्लेक्टर रहित सामग्री परिवहन वाहनों, ट्रैक्टरों पर चालान की कार्यवाही भी करें। उन्होंने नगर विकास न्यास के सचिव को निर्देश दिये कि सरकूलर रोड़ से स्पीड ब्रेकर हटाकर उच्च तकनीक के स्पीड ब्रेकर लगायें, निर्धारित दूरी पर साइनेस, स्पीड लिमिट बोर्ड व अन्य संकेतांक एवं साईकिल ट्रैक तैयार कराकर आदर्श रोड़ के रूप में विकसित करें।

उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को सीकरी एवं रसिया क्षतिग्रस्त रोड़ होने के बावजूद टोल वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि एक माह की अवधि में सड़कों की मरम्मत करायें अन्यथा टोल वसूली बंद करा दी जायेगी। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बैठक में सम्बंधित आंकड़े प्रस्तुत नहीं किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटना की जांच में सड़क निर्माण में तकनीकी खामियां पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें।

बैठक में एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों पर सूर्या सिटी से सेवर चौराहे तक विद्युतीकरण किये जाने के 4 करोड़ रूपये की राशि के प्रस्ताव विभाग को भिजवाये गये हैं।
बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीणा, अधिशाषी अभियंता ओपी किराड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, ब्रजेश उपाध्याय सहित एनएचआई एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.