अगर मुंह खोले तो बागी कहलाएंगे - बृजभूषण शरण सिंह BJP सांसद
Uttarpradesh : यूपी के गोंडा के केसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने प्रशासन और अपनी ही सरकार (BJP Government) के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
यूपी के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ आई है, सांसद जब अपने क्षेत्र में गए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की और वीडियो में कुछ ऐसा कहा कि वायरल हो गया । वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें वह एक ट्रैक्टर पर सवार दिख रहे हैं और पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी पीड़ा बयां करते हुए देखे जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि पहले तो हम लोग बोल भी लेते थे। सरकार से सवाल कर लेते थे। अब तो अगर हम बोलेंगे तो बागी कहलाएंगे। बस चुप रहने में ही भलाई है। सबसे ज्यादा दुःख की बात तो ये है कि अब हम अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर किसी के सामने रो भी नहीं सकते।
बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया के सामने जिला प्रशासन और सरकार के द्वारा किए जा रहे बाढ़ राहत के प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के महिलाओं, बुजुर्गों और जिनको चलने में समस्या है। उन लोगों के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का प्रबंध किया है।
What's Your Reaction?