सरकार ने नहीं सुनी मांग तो आदिवासी समुदाय ने बनाया लकड़ी का पुल
आंध्रप्रदेश ( पार्वतीपुरम ) । मामला आंध्रप्रदेश के पार्वतीपुरम के कुरूपम का है जहां ग्रामीणों ने एक नदी के ऊपर लड़की का पुल बनाया है । पुल बनाने की मांग सरकार से लगभग 10 साल से भी अधिक समय से की जा रही थी लेकिन आंध्रप्रदेश सरकार ने नहीं सुनी तो आदिवासी समुदाय के लोगो ने स्कूल भेजने के लिए बास का पुल तैयार कर लिया ।
हालांकि बास का पुल कब टूट जाए और हादसे का शिकार हो जाए इसका पता नहीं ? हादसा कभी भी हो सकता है । आदिवासी समुदाय की समस्या है कि उनके बच्चे गर्दन तक पानी में होकर विद्यालय जाते है । इसके लिए उन्होंने लड़की का पुल बना लिया ।
What's Your Reaction?