'मैं गोपाल हूं, कंस की औलादों से डरने वाला नहीं', आप नेता ईटालिया ने लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी के गुजरात के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इटालिया से तीन घंटे कड़ी पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है। हिरासत से छूटने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा, दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए।
आप नेता इटालिया ने दावा किया कि जिस मामले में उन्हें नोटिस भेजा गया था, वह नोटिस अभी तक उन्हें मिला ही नहीं है।
इटालिया ने कहा कि सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद वह आज आयोग के सामने पेश हुए थे। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह चेयरमैन के रूम में गए तो वह उनके साथ भद्दे तरीके से पेश आईं, उन्हें धमकाया भी। पुलिस भी थाने में मुझसे पूछताछ करने के बजाए कहने लगी कि इन सारी चीजों में क्यों पड़ रहे हो, ताकतवर लोगों से क्यों लड़ रहे हो। आप नेता ने कहा- मैं गोपाल हूं और ये कंस की औलाद हैं, मैं इनसे डरने वाला नहीं हूं।
आयोग की चेयरमैन ने मुझे बदतमीज कहा, धमकाया
गोपाल इटालिया ने मीडिया को बताया कि जब वह महिला आयोग गए तो मेरे वकील को बाहर ही रोक लिया गया। बताया गया कि वह वकील को नहीं ले जा सकते। उन्होंने बताया कि चेयरमैन के रूम में जैसे ही वह घुसे, तो चेयरमैन ने बहुत भद्दे तरीके कहा कि तुम्हारी क्या हैसियत है? तुम बदतमीज हो लेकिन मैं शांत रहा। इस दौरान उन्होंने धमकाया भी। उन्होंने झूठा केस दर्ज कर जेल में डालने की भी धमकी दी।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिस मामले में मुझे नोटिस दिया गया था, चेयरमैन ने उस पर मेरा कोई बयान ही नहीं दर्ज कराया। कुछ देर बाद आयोग ने पुलिस को बुलाया लिया। पुलिस से कहा कि इसे ले जाकर थाने में रखो। उन्होंने बताया- मेरे वकील को पुलिस ने नहीं बताया कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है। वकील को गलत जानकारी देकर मुझे किसी और थाने ले जाया गया।
इटालिया ने आरोप लगाया कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वो एक पाटीदार हैं और उन्हें गुजरात में चुनौती मिल रही है।
What's Your Reaction?