होमगार्ड कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट दमोह द्वारा 76वां होमगार्ड तथा नागरिेक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया
Damoh: होमगार्ड कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट दमोह का प्रतिवर्षे की तरह इस वर्ष भी 06 दिसम्बर को होमगार्ड कार्यालय दमोह मे होमगार्ड तथा नागरिेक सुरक्षा स्थापना दिवस वर्ष 76 वां मनाया गया, जिसमे मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर जनप्रतिनिधी तथा प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारियो का आमंत्रण रहा। सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारी रजनी खटीक कंपनी कमाण्डर द्वारा मुख्य अतिथि के आगमन पर पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात परेड कमाण्डर प्राची दुबे प्लाटून कमाण्डर द्वारा परेड को सलामी दी गई। टू.आई.सी. जोगेश विश्वकर्मा प्लाटून कमाण्डर, प्रथम प्लाटून के कमाण्डर शैलेन्द्र रजक हवलदार स्टोर मैन, दूसरे प्लाटून के कमाण्डर नरेश कुमार चैबे आरक्षक ने कमान सम्भाली। इसके पश्चात बाद परेड का निरीक्षण कर संदेश वाचन किया गया। तत पश्चात परेड मार्च किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा उद्बोधन मे होमगार्ड जवानो द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो एवं रेस्क्यू कार्यो मे ततपूर्णता से जान जोखिम मे डालकर किये जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी शब्दो मे प्रशंसा की गई एवं उनके द्वारा प्रशस्त्रि पत्रो से प्रशंषित किया गया। एस.डी.ई.आर.एफ. द्वारा आपदा प्रबंधन संबंधी सामाग्री का डेमोश्ट्रेशन किया गया, जिनका उपस्थित अतिथियो कों डेमोश्ट्रेशन दिखाया गया। तत पश्चात कंपनी कमाण्डर रजनी खटीक द्वारा उपस्थित अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?