हिंडौन उपखंड के गांव करसोली में हुआ भगत परिवार की ओर से जाटव समाज का सामाजिक समरसता मिलन समारोह आयोजित
करौली: हिंडौन सिटी उपखंड के गांव करसोली में जाटव समाज का सामाजिक समरसता मिलन समारोह का आयोजन कमेटी भगत परिवार द्वारा आयोजित किया गया। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर मिलन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर समारोह में उपस्थित जनसमूह को कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया एवं वक्ताओं द्वारा समाज को संदेश देते हुए कहा की ऐसे मिलन समारोह हर साल आयोजित किए जाने चाहिए जिससे समाज में भाईचारा पैदा हो। मिलन समारोह के आयोजन का संचालन रिटायर्ड अध्यापक नेमीचंद जाटव एवं सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार जाटव द्वारा किया गया।
सामाजिक समरसता मिलन समारोह में अतिथियों का भामाशाह हट्टीराम ठेकेदार, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, डॉ राकेश करसोलिया, डॉ बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह बाबा, रिटायर्ड अध्यापक रामप्रसाद भूपेसवर, वरिष्ठ अध्यापक शेर सिंह सुमन, पत्रकार ओम प्रकाश सुमन, मिशन की आवाज के संपादक भूपेंद्र सिंह सोनवाल, मिशन की आवाज के सह संपादक ओम प्रकाश वर्मा, एडवोकेट शांतिलाल करसोलिया, रिंकू कुमार खेड़ी हैवत, देशराज, प्रवीण कबीरा, ठेकेदार छलेश्वर,माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
भगत परिवार के शेरा ठेकेदार ,रामबाबू ठेकेदार, रामप्रसाद ठेकेदार, प्रीतम ठेकेदार का भी अतिथियों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर सम्मान किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर 360 गांव के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, भामाशाह, कर्मचारी, अधिकारी सहित सैकड़ों लोग और दर्जनों महिलाएं उपस्थित रहीं। सामाजिक समरसता मिलन समारोह में अतिथियों को भोजन प्रसादी आयोजन समिति द्वारा रखी गई।
What's Your Reaction?