Karauli: हिंडौन सिटी की जाटव बस्ती में मानव मैत्री समारोह आयोजित
करौली: हिंडौन सिटी शहर की जाटव बस्ती स्थित पानी टंकी के पास राजनगर में एक दिवसीय बीती रात को संगीतमय मानव मैत्री समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ इस कार्यक्रम के संचालन फूल सिंह बौद्ध भरतपुर द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम गोपाल निराला बौद्ध के पौत्र के प्रथम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया जिसमें मिशन गायिका नीतू बौद्ध टूंडला, उत्तर प्रदेश, आरती बौद्ध धौलपुर, राजकुमारी बौद्ध रामपुरा, मानसिंह बौद्ध धंधा वली, देवीराम उर्फ पप्पू प्लानेहरा, गोपाल स्वामी बौद्ध, कुंजीलाल जाटव बस्ती हिंडौन सिटी सहित कई अन्य गायक गायिकाओं द्वारा तथागत गौतम बुद्ध बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए सभी ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बाबा साहब द्वारा दी गई 22 प्रतिज्ञाएं, त्रिशरण पंचशील धम्म बंधुओं को दी गई,एवम धम्म कारवां को आगे बढ़ाने के उपस्थित जनसमूह को बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तथागत गौतम बुद्ध ने दुनियां के लिए संदेश दिया गया कि मानव मानव एक समान , अप्प दीपो भव, गीत के माध्यम से बताया कि किस तरह बाबा साहब ने अपने चार बच्चों को समाज के लिए कुर्बान के लिए एवं उस समय विपरीत परिस्थितियों के बावजूद समाज के लिए उस महामानव के योगदान दिया उसको भुलाया नहीं जा सकता
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आसपास एवं दूर-दराज की सैकड़ों महिलाएं इस कार्यक्रम की साक्षी बनी।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे सभी धम्म बंधुओं का गोपाल निराला बौद्ध द्वारा पंचशील का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर राधेश्याम तिवारा, मिशन की आवाज के सह संपादक ओमप्रकाश वर्मा, हरिओम ठेकेदार, दिनेश (दिन्नू) ठेकेदार, हरचरण बौद्ध बाढ़, राधेश्याम जाटव, प्रधानाचार्य याद गणेश बयाना, नत्थी लाल बाबा, मोहर सिंह सील का नगला, मनोज फिरोजाबाद, प्रदीप यादव झारखंड, राजेंद्र बौद्ध, विजय सिंह टाल, सोनू डीलर, पवन पूर्व पार्षद, राजेश पटेला, शांति देवी, पुष्पा देवी ,निशा कुमारी, मीरा कुमारी, शीला कुमारी, सोहन देवी, केसर बाई सहित सैकड़ो बौद्ध धम्म उपासक, उपासकायें सहित कई जिलों के लोग मानव मैत्री समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
What's Your Reaction?