ढाई हजार साल पुरानी गौरवशाली बौद्ध परंपरा के अनुसार 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न
मान्यवर कांशीराम के जन्मदिन के अवसर पर विवाह हुआ संस्कार
डॉ बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति हिंडौन सिटी द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित
करौली: हिंडौन सिटी उपखंड के गांव करसौली -बाढ़ में डॉ बीआर अंबेडकर मानव सेवा समिति द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 15 जोड़ों का सामूहिक रूप से बौद्ध रीति नीति से विवाह संस्कार संपन्न हुआ।
नव वर वधू को दी गई त्रिशरण पंचसील एवं 22 प्रतिज्ञाएं
बौद्दाचर्या मंजू लता फिरोजपुर, मानसिंह धांधवाली,फूल सिंह भरतपुर, हरिचरन बाढ़ करसोली द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पट पर पुस्प अर्पित कर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रजज्वलित कर बुद्ध वंदना कर नव वर वधू को दिया गया त्रिशरण पंचशील एवं 22 प्रतिज्ञाएं इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं मंगल गाथा के साथ वर वधू को वरमाला पहनाया गया।
मान्यवर कांशीराम का जन्म दिवस डॉ बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति हिंडौन सिटी की ओर मुख्य अतिथि लाखन सिंह जाटव जाटव बस्ती हिंडौन सिटी द्वारा केक काटकर मनाया गया
भामाशाहों ने दिया भरपूर आर्थिक सहयोग
मानसिंह द्वारा जयपुर में 1-1 प्लॉट की घोषणा की गई एवं मुख्य अतिथि लाखन सिंह ठेकेदार जाटव बस्ती हिंडौन सिटी द्वारा पांच लाख इक्त्तर हजार एक सौ चौदह, गंगाराम कसौली भगत परिवार की ओर से पांच लाख एक हजार एक सौ चौदह,₹भंवरलाल/ प्रेमचंद देव रे नियान का पुरा की और से एक लाख इकसठ हजार एक सौ चौदह, समाजसेवी भामाशाह हट्टी राम ठेकेदार एक लाख पांच हजार एक सौ चौदह, उदय भान ठेकेदार एक लाख एक हजार एक सौ चौदह सहित कई अन्य समाज सेवियों एवं अन्य ठेकेदारों ने हज़ारों रुपयों से समिति को सहयोग प्रदान किया।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में इनका रहा विशेष योगदान
सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई अन्य भामाशाह सहित विजेंद्र सिंह ठेकेदार नागावत करसौली, सरपंच राजकुमारी जाटव बाढ़, धनकोर नागावत करसौली, अनिल कुमार करसोलिया ,महेंद्र सिंह एक्स ई एन नगर परिषद हिंडौन सिटी, रमेश सरपंच रेवाई, दिनेश ठेकेदार बाजना, भगवान सिंह ठेकेदार लहचोरा ,डीएसपी किशोरी लाल, पूनम सिंह नगर परिषद हिंडौन सिटी ,हाकिम ठेकेदार बड़का पुरा, अमर सिंह ठेकेदार मोंठिया पुरा, हरिराम ठेकेदार भोपुर, रमेश अध्यापक लहचौरा, डॉ राकेश करसोलिया, राकेश सरपंच शेरपुर, लवकुश कुमार मिर्जापुर- गंगापुर सिटी, गोपाल निराला ठेकेदार, दिनेश ठेकेदार, सुंदर ठेकेदार, दल गंजी/ नथोली बहादुरपुर, रामप्रसाद करसोली, नाहर सिंह गांवड़ी, मुकेश चंद बेरवा वजीरपुर, राहुल ठेकेदार, सुरेश ठेकेदार, हरिओम ठेकेदार, अश्विनी पार्षद, अमर सिंह ठेकेदार, विमलेश एएनएम जाटव बस्ती सिटी, निरंजन ठेकेदार, रामवीर जाटोलिया भरतपुर, शीला चंदन जाटव हिंडौन,मुकेश रामपुरा ,देशराज जाटव, रिंकू कुमार खेड़ी हैबत, मोतीराम फौजी,रामचरण, प्रिंसिपल वजीरपुर, शेर ठेकेदार, मोहन सिंह सरपंच खेड़ला, शुगर लाल ढिंढोरा ,मनमोहन अध्यापक, राजाराम करसोलिया, हरिसिंह भोंटवारा,अध्यापक रामप्रसाद भूपेस्वर, पत्रकार ओम प्रकाश वर्मा, पत्रकार ओम प्रकाश सुमन, मिशन की आवाज के भूपेंद्र सोनवाल ,पत्रकार मदन मोहन भास्कर ,अमित करसोलिया, नरेंद्र चौधरी करौली,मनीष हिंदौनिया, यू पी एम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संचालक प्रदीप चौरसिया उजागर सिंह महेंद्र सिंह मार्शल सहित 360 गांव करौली सवाई माधोपुर दौसा के हजारों बुद्धिजीवी गणमान्य ठेकेदार सामाजिक कार्यकर्ता कर्मचारी अधिकारी पंच पटेल एवं महिलाएं और जाटव समाज के हजारों लोग इस सामूहिक विवाह संस्कार समारोह में उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं पधारे सभी लोगों ने नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद स्वरुप मंगलकामनाएं प्रदान की गई एवं सामूहिक रूप से पांडाल लगाकर भोजन की व्यवस्था की गई जहां हजारों लोगों ने भोजन प्रसादी खाई।
आयोजन समिति ने दिया धन्यवाद
डॉक्टर बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल फौजी, सचिव नेमीचंद अध्यापक, उपाध्यक्ष सोहनलाल, कोषाध्यक्ष देशराज, शेरा ठेकेदार , सूबरन सिंह ,अशोक सिंह, नवल किशोर अध्यापक,शिवचरण अध्यापक बाजना, दिनेश जाटव खिजूरी, प्रेमचंद जाटव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?