बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शहर से लेकर गांव तक हुए अनेकों कार्यक्रम
संविधान निर्माता की निकली शोभा यात्रा, गूंजे जय भीम के नारे
हिंडौन सिटी, करौली: संविधान निर्माता भारत रत्न महामानव बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा। शोभा यात्रा महुआ रोड स्थित केवल दास की बगीची से दोपहर 2:00 बजे शुरू होकर, ओवर ब्रिज स्टेशन रोड, नई मंडी, बयाना मोड़, भगत सिंह सर्किल ,मनीराम पार्क, महाराजा सूरजमल स्टेडियम होती हुई चुंगी नाका नंबर 5 अंबेडकर मूर्ति से जाटव बस्ती सर्किल स्थित डॉ अंबेडकर मूर्ति पर पहुंची जहां एक विशाल सभा आयोजित कर शाम 7:30 कार्यक्रम का समापन किया गया। रैली में सैकड़ों गांव के हजारों लोग शामिल होने के लिए केवल दास की बगीची अपने अपने गांव से झांकियों सहित शोभायात्रा में शामिल हुए वही सालिमपुर यान का पुरा, चमरपुरा, खेड़लियन का पूरा, देवरेंनियान का पुरा, बजनियान का पूरा, महिमदयान का पूरा सहित 28 गांव के लगभग 5000 लोग विशाल ऐतिहासिक शोभायात्रा में शामिल हुए।
पुलिस प्रशासन रहा चाक-चौबंद
विशाल ऐतिहासिक शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद रहा वहीं डीएसपी किशोरीलाल व थाना अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ शोभायात्रा में भीड़ को व्यवस्थित करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा के दौरान किसी तरह का व्यवधान ना हो इसीलिए पुलिस के जवान सादा वर्दी में भीड़ में भी तैनात रहे।
नीले रंग से रंगा आसमान हुआ जय भीम का उदघोष
अंबेडकर जयंती पर विशाल शोभायात्रा में हजारों भीम सैनिकों द्वारा पंचशील के झंडे, बैनर, बाबा साहब की बड़ी-बड़ी झंडियों के साथ नीले रंग से एक दूसरे को तिलक लगाकर एवं नीला रंग बरसा कर आसमान को जय भीम के नारों के उदघोष आसमान रहा गुंजायमान जैसे जय जय जय जय जय जय भीम जय भीम एवं बाबा तेरा मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा। कई भीम सैनिक भांगड़ा करते नजर आए।
जगह जगह बनाए गए स्वागत द्वार
अंबेडकर जयंती पर निकली गई शोभायात्रा के स्वागत के लिए दर्जनों जगह स्वागत द्वार लगाए गए। ओवर ब्रिज के पास समाजसेवी प्रेम सिंह जाटव द्वारा पेयजल और मिल्क शेक, आरोबी के पास ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद बृजकिशोर शर्मा की अगुवाई में पूर्व पार्षद बलबीर चतुर्वेदी, महेश शर्मा बयाना मोड पर, जाट समाज की ओर से उपसभापति लेखेंद्र सिंह चौधरी चौधरी व विक्रम तोमर ,मनीराम पार्क पर आर एस एस के धर्मेंद्र गेरा, व भाजपा नेता शीला चंदन, तहसील मोड पर अभिभावक संघ के रघुवीर सिंह एडवोकेट, श्याम सखा परिवार, महाराजा सूरजमल स्टेडियम के सामने सिंह हॉस्पिटल मैं कार्यरत रवि कुमार द्वारा विशाल रैली पर पुष्प वर्षा कर भीम सैनिकों को मिल्क शेक पिलाया गया, जाटव बगीची पर नरेंद्र सिंह जाटव बनवारीपुर द्वारा ठंडा पेय, नेमीचंद जाटव एवं राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा स्वागत द्वार, चुंगी नाका नंबर 5 पर अंबेडकर मूर्ति के पास भगत परिवार करसौली द्वारा ठंडा पेय एवं मंच बनाया गया जहां डीएसपी किशोरीलाल नेमीचंद जाटव एवं कई अन्य वरिष्ठ लोग मंच पर नजर आए इससे आगे जाटव बस्ती में भी कई जगह स्वागत द्वार लगाए गए।
बाबा साहब की दर्जनों झांकियों के साथ बाइक रैली
महामानव बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 भी जयंती पर डॉ बी आर अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा आधा दर्जन से अधिक बैंड बाजों के साथ निकाली गई जयंती मैं बाबा साहब की दर्जनों झांकियों के साथ सजीव झांकी ने मोहा मन, वही तथागत गौतम बुद्ध की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, पालकी में भामाशाह हट्टी राम बखतपुरा नजर आए। इसके साथ ही शोभायात्रा के बीच लगभग डेढ़ हजार भीम सैनिकों द्वारा बाबा साहब की झंडी लगाकर बाइक रैली भी निकाली गई । इस अवसर पर जगह-जगह शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई। विशाल शोभायात्रा रैली में 360 गांव के एवं हिंडौन शहर के 15,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए । आपको बता दें पिछले 3 साल से शोभायात्रा एवं जयंती का आयोजन कोरोना कॉल एवं पिछले साल नव वर्ष पर करौली में हुए दंगे के कारण जयंती का आयोजन नहीं हो सका इस वर्ष जयंती के आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विशाल सभा का आयोजन, शोभा यात्रा का समापन एवं सम्मान समारोह
अंबेडकर के 132 वी जयंती के अवसर पर जाटव बस्ती स्थित अंबेडकर सर्किल पर हुआ विशाल सभा का आयोजन। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर सभापति बृजेश जाटव द्वारा तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर सभा का संचालन महेंद्र सिंह जाटव पूर्व पार्षद द्वारा किया गया। सभा की अध्यक्षता पूर्व आईएएस राजेंद्र सिंह द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, मनोज कुमारी जाटव, अनीता जाटव, बाबूलाल नोनिया, नरेंद्र सिंह जाटव बनवारीपुर, हरवान जाटव, घनश्याम जाटव पूर्व पार्षद, दिनेश बंशीवाल खीजूरी ,नई मंडी कोतवाली थानाधिकारी, भामाशाह ठेकेदार हट्टी राम, हरिचरण नगरियां का पुरा, डॉ दीपचंद कोली, उदय भान क्यारदा, सहित कई अन्य मुख्य अतिथियों का माला और बाबा साहब का चित्र भेंट कर सम्मान डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष भरोसी लाल मैनेजर एवं हीरालाल पंच, जगदीश भगत, रामप्रसाद, संतराम वर्मा एवं मीना कुमारी द्वारा किया गया, एवं मीडिया कर्मी पत्रकार ओम प्रकाश वर्मा, मदन मोहन भास्कर, भूपेंद्र सिंह सोनवाल का माला एवं बाबा साहब का चित्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभा को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया और जयंती समारोह एवं समिति की ओर से शोभा यात्रा रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा में वरिष्ठ जन, बुद्धिजीवी, कर्मचारी, महिलाएं सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?