हिंडौन के करसोली में 15 मार्च को होगा जाटव समाज का विवाह सम्मेलन, 15 जोड़ों का बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार होगा विवाह संपन्न

Jul 15, 2023 - 05:36
Jul 16, 2023 - 23:11
 0
हिंडौन के करसोली में 15 मार्च को होगा जाटव समाज का विवाह सम्मेलन, 15 जोड़ों का बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार होगा विवाह संपन्न

360 गांव के पदाधिकारियों ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप, सम्मेलन स्थल पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हिण्डौन सिटी, करौली: डॉ. बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति के तत्वाधान में जाटव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बौद्ध रीति रिवाज के अनुसार 15 मार्च को खरेटा रोड पर करसौली गांव में होगा संपन्न। सोमवार को सम्मेलन स्थल पर हुई जाटव समाज के 360 गांव के पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

10 बीघा जमीन पर तैयार किया जा रहा है विशाल पांडाल

आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल फौजी व महामंत्री नेमीचंद जाटव ने बताया कि काशीराम जयंती के उपलक्ष में आयोजित सम्मेलन में 15 जोड़ों का विवाह होगा। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुगर लाल ठेकेदार व कोषाध्यक्ष देशराज जाटव ने बताया कि विवाह सम्मेलन के लिए 10 बीघा भूमि में विशाल पांडाल तैयार किया गया है।

150 हलवाईओं द्वारा 10 हजार से ज्यादा लोगों को होगा भोजन तैयार

जहां 150 हलवाईयों की ओर से 10 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा। बौद्ध रीति के अनुसार जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। विवाह स्थल पर उपासक और उपासिका ठहराव स्थल तैयार कराए हैं।

सवाई माधोपुर, करौली, दौसा,धौलपुर जिले के 360 गांवों के हजारों लोग होंगे सम्मेलन में सम्मिलित

सम्मेलन के जिसमे प्रचार प्रसार समिति के रिंकू खेड़ी हैवत ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में करौली, धौलपुर व सवाई माधोपुर जिले के 360 गांव के हजारों लोग शामिल होंगे। समारोह में मंच संचालन समिति, स्वागत समारोह समिति, वाहन पार्किंग समिति, भोजनशाला समिति, प्रचार प्रसार समिति, क्रय समिति, व्यवस्था समिति समेत विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। साथ ही समितियों के सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कर्मचारी, अधिकारी,भामाशाहों, ठेकेदार, पंच पटेलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर डा. राकेश करसोलिया, शेरा ठेकेदार, सुबरण सिंह, अशोक सिंह, रामप्रसाद भूपेश्वर, नवल किशोर, शिवचरण, दिनेश जाटव,ओमप्रकाश सुमन, उदयभान ठेकेदार, भगवान सिंह ठेकेदार, विजेंद्र ठेकेदार, प्रेमचंद जाटव सहित समिति के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा जाटव समाज के लोग मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Omprakash Verma Omprakash Verma Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.