आनंद विहार कॉलोनी में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन
करौली: हिंडौन सिटी के बयाना रोड स्थित आनंद विहार कॉलोनी के सामुदायिक भवन में बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की करौली जिले की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन रिटायर्ड प्रधानाध्यापक रामप्रसाद भूपेश्वर की अध्यक्षता में किया गया। बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के करौली जिले के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद रिटायर्ड अध्यापक द्वारा मीटिंग का विधिवत रूप से तथागत गौतम बुद्ध के चित्रपट पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। मंच का संचालन लक्ष्मण प्रसाद गौतम खेड़ी हैबत के द्वारा किया गया । मीटिंग में उपस्थित लोगों को तथागत गौतम बुद्ध ,भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर एवं बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए राकेश कुमार जगरिया अध्यापक, मानसिंह पीटीआई धंधा वली, शिवनारायण अध्यापक, नेकराम प्रधानाचार्य ,लक्ष्मण प्रसाद गौतम ,रिटायर्ड प्रधानाचार्य संतराम वर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष राम सिंह जाटव, प्रधानाचार्य रामधन पहाड़ी, भूर सिंह बौद्ध, शिक्षिका अंजू बौद्ध सहित कई बौद्ध धर्म अनुयायियों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर निम्नलिखित एजेंडों पर विचार विमर्श किया गया जैसे सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन, धम्म की विचारधारा को घर घर पहुंचाने, महिलाओं को कैडर कैंप के जरिए जागरूक करना, शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, सामाजिक बुराइयों का त्याग करना, शादी विवाह के आयोजनों पर फिजूलखर्ची पर रोक लगाना और मिशन की आवाज मासिक मैगजीन के सदस्य बनने पर जोर दिया जाए जिससे हर घर में मिशन की आवाज पुस्तक पहुंचे और लोग लाभान्वित हो । इस अवसर पर हरिचरण बौद्ध बाढ़, भंवर बौद्ध कोट वास, राधेश्याम बौद्ध खेड़ा जाट ,विजय सिंह, लोकेश कोटरा ढहर, वरिष्ठ अध्यापक शेर सिंह सुमन, अध्यापक हरि सिंह, मिशन की आवाज के सह संपादक ओम प्रकाश वर्मा, राजकुमारी बौद्ध हिंडौन, मंजू बौद्ध हिंडौन, पूनम बौद्ध चिनायता, सुरेश बौद्ध, जगदीश कनिस्ट लिपिक सहित कई दर्जनों बौद्ध धर्म अनुयाई उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?