स्टाम्प विक्रेता एसोसिएशन कि ओर से पंजीयन एवं मुद्रांक उपनिरीक्षक एवं पदेन कलेक्टर भरतपुर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Jul 15, 2023 - 05:37
Jul 16, 2023 - 11:57
 0
स्टाम्प विक्रेता एसोसिएशन कि ओर से पंजीयन एवं मुद्रांक उपनिरीक्षक एवं पदेन कलेक्टर भरतपुर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

हिंडौन सिटी, करौली: मंगलवार को स्टाम्प विक्रेता एसोसिएशन हिण्डौन सिटी, श्री महावीरजी, सूरौठ कि ओर से पंजीयन एवं मुद्रांक उपनिरीक्षक एवं पदेन कलेक्टर भरतपुर के नाम तहसीलदार हिण्डौन महेंद्र कुमार मीना को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया है कि सत्र 2023-24 से स्टाम्प विक्रेताओं को स्टाम्प विक्रय करने के लिए ऑनलाईन मोबाईल एप का उपयोग अनिवार्य कर दिया है जिससे स्टाम्प विक्रेताओं को एक स्टाम्प विक्रय करने में करीब 10 मिनट का समय लगता है। जिसके अन्तर्गत स्टाम्प विक्रेताओं को मोबाईल एप पर एन्ट्री करनी पड़ती है तथा स्टाम्प विक्रय रजिस्टर में भी एन्ट्री करनी पड़ती है । स्टाम्प विक्रय करने में सर्वर की / इन्टरनेट की परेशानी के कारण मोबाईल एप से कभी कभी 30 से 60 मिनट लग जाती है तथा कभी कभी विशेष परिस्थियों में क्षेत्रीय नेट बन्द हो जाता है तो मोबाईल एप से स्टाम्प विक्रय होना ही संभव नहीं है । अब स्टाम्प विक्रताओं को एक स्टाम्प विक्रय करने में तीन जगह मोबाईल एप. स्टाम्प विक्रय रजिस्टर, स्टाम्प पर एन्ट्री करनी पड़ती है जिससे स्टाम्प विक्रय करने में काफी परेशानी हो रही है। स्टाम्प विक्रताओं द्वारा स्टाम्प विक्रय करने में हो रही इतनी परेशानी के बाबजूद भी राज्य सरकार द्वारा बहुत कम कमीशन दिया जाता है । भविष्य में राज्य सरकार द्वारा ई-स्टाम्प विक्रय करने का कार्य स्टाम्प विक्रेताओं को करने के लिए वाध्य किया जावेगा तो स्टाम्प विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। छुट्टी के दिन एप की आईडी बंद की जावे स्टाम्प विक्रताओं की उपरोक्त सभी वेदनाओं को ध्यानावस्थित रखते हुए स्टाम्प विक्रय करने कलिए केवल एक ही माध्यम रखा जाये मोबाइल ऐप या विक्रय रजिस्टर्ड तथा भविष्य में ई-स्टाम्प का कार्य स्टाम्प विकताओं पर नही थोपा जावे।

इस अवसर पर करतार सिंह चौधरी धंधावली, ललित चतुर्वेदी, राजेन्द्र जैन, सुदामा सैन, अरविंद शर्मा, अजय शर्मा , जयसिंह राठौर , द्वारका प्रसाद शर्मा, रामचरण चतुर्वेदी, कुंजविहारी शर्मा, ईश्वर सिंह धाकड , राजेश सैनी , तेजसिंह जाट , राकेश विशिष्ठ, कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.