हिंडौन उपखंड के गांव सीतापुर में हरि कीर्तन दंगल का आयोजन एवं 14 गांव के हजारों लोगों ने जीमी पंगत प्रसादी

हिंडौन सिटी, करौली: हिंडौन उपखंड के गांव सीतापुर में हरि कीर्तन दंगल का आयोजन 14 गांवों द्वारा किया गया, एवं 14 गांव के हजारों लोगों ने जीमी भोजन प्रसादी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्खीराम जाटव वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य का गांव वालों एवं पंच पटेलों ने माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि सांस्कृतिक प्रोग्राम से आपसी प्यार एवं भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर सीतापुर सरपंच सुनील कुमार, दयालाल ,रमेश पूर्व सरपंच का भाई, भगवत, रतीलाल कंपाउंडर, रामरूप जसपुरिया, महेश जसपुरिया, सुरेश, जगमोहन, जीवन सिंह, घसीड़ा, सोहन सिंह खिरकिया सहित 14 गांव के सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?






