REET Result 2022: अभी जारी हुए रीट का रिजल्ट, यहाँ लिंक से ऐसे चेक कर सकते है रीट परीक्षा का रिजल्ट
REET Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का परिणाम आज घोषित किया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर क्लिक करें, उम्मीदवार सिर्फ इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई को आयोजित हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) का परिणाम गुरुवार सायं 5.00 बजे जारी कर दिया गया।
REET लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख परीक्षार्थियों को पास घोषित किया गया है। हम आपको बता दें कि राजस्थान में 3rd ग्रेड के कुल 46,500 पदों पर भर्ती हुई। इसमें लेवल-1 में पंद्रह हजार और लेवल-2 के इकत्तीस हजार पाँच सौ पद शामिल हैं। लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा दो चरणों मे आयोजित की जाएगी। जिसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए होगी। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) 2022 में कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रीट सर्टिफिकेट दिये जाएंगे, जिनकी वैधता जीवन परयंत रहेगी।
ऐसे चेक करें REET का Result
- 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
- 2. नोटिफिकेशन मे जाकर BSER REET Result 2022 लिंक पर क्लिक करना है।
- 3. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- 4. रिजल्ट को डाउनलोड करके Save करें।
What's Your Reaction?