हिंडौन सिटी में गुरु पूर्णिमा पर 16वां भंडारा एवं भजन कीर्तन आयोजित
करौली: हिंडौन सिटी के जाटव बस्ती स्थित बारोलिया फार्म हाउस के पास संत श्री आनंद गिरि फौजी बाबा के आश्रम पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 16वां भंडारा एवं भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
फौजी बाबा ने बताया कि हर वर्ष की भांति पिछले 16 वर्षों से लगातार भंडारे एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों लोग भंडारे में शामिल होते हैं और भजन कीर्तन का आनंद लेते। इस वर्ष भी इस वर्ष भी हजारों लोगों ने भंडारे में मालपुआ की प्रसादी पाई एवं रात्रि को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिस का संचालन हरिचरण बौद्ध द्वारा किया गया। कार्यकर्ता सुरज्ञान जाटव, राजेंद्र कुमार, मुकेश रामपुरा ने बताया कि हर वर्ष भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, पाली, जोधपुर ,दिल्ली ,धौलपुर दोसा, ग्वालियर ,मध्य प्रदेश से हजारों लोग फौजी बाबा के यहां भंडारे में आते हैं और भजन कीर्तन का भी आनंद लेते हैं।
इस भजन कीर्तन गायन प्रोग्राम में रुधन मस्ताना, सोन गिरि नदी का नगला, मास्टर रामकेश पाली, हरिचरण कैलाश नगर, सुबोध अलवर ने अपनी प्रस्तुति दी। इस भजन कीर्तन आयोजन में ज्ञान गिरी गद्दी नसीर दरगवां, जगबीर दरगवां ,शिवचरण दरगवां, नानक दास वमनपुरा, लाल दास सोहारी, सोनगिरी भरतपुर,चेतन गिरी कुरसठ पूरा, कमोद दास पारियां पूरा, शिवदास विजयपुरा , अखेदास भरतपुर, कमलाबाई, मीराबाई मथुरा,सुमेर दास बाग रेन , पूर्ण दास खेड़लीआन का पुरा सहित कई अन्य संत महात्मा मौजूद रहे।
What's Your Reaction?