राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी व कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने किया फाइनल में प्रवेश
कोटा विश्वविद्यालय कोटा की पुरुष व महिला प्रतियोगिता 32 टीमों में से फाइनल में किया प्रवेश
हिंडौन सिटी,करौली: खेड़ा सौरभ कैंपस में कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित पुरुष /महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को आयोजित हुए मुकाबले आयोजन सचिव प्रियकांत बेनीवाल एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि मैचों से पूर्व सौरभ कैंपस खेड़ा के निदेशक ज्वाला सिंह एवं शिवकेश मीणा , डॉक्टर देवेंद्र अग्रवाल , डा; ओम प्रकाश अग्रवाल, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशीष यादव ने खिलाड़ियों से परिचय कर शुरुआत की मैदान नंबर 1 पर आयोजित पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर वर्सेज राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के मध्य आयोजित हुआ इस मैच सवाई माधोपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर मे 8 विकेट खोकर देवेंद्र ने दो चौकों की बदौलत सवाई माधोपुर की टीम ने 97 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी राजकीय महाविद्यालय गंगापुर की टीम ने 14 ओवर में राजकुमार के 13 रन के सहयोग से 100 रन बनाकर इस मैच को राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी ने राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल कोटा विश्वविद्यालय कोटा वर्सेज राजकीय कॉमर्स महाविद्यालय कोटा के मध्य आयोजित हुआ।
कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया राजकीय कॉमर्स महाविद्यालय कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहन के 5 छक्के ,4 चौकों की मदद से 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम ने तन्मय 1 छक्का और चार चौकों की मदद से 94 रन बनाए इस तरह कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम ने राजकीय कॉमर्स महाविद्यालय कोटा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया खेल संचालन समिति प्रभारी शारीरिक शिक्षक महेंद्र शर्मा एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया इसी तरह प्रतियोगिता में महिला क्रिकेट के मैदान नंबर दो पर आयोजित हुए राजस्थान टीटी कॉलेज खेड़ा क्रिएटिव कॉलेज गंगापुर सिटी के मध्य आयोजित हुआ।
इस मैच में क्रिएटिव गंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 निर्धारित ओवर में दो विकेट खोकर काजल शर्मा के चार चौकों की मदद से 62 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी राजस्थान टी टी कॉलेज खेड़ा की टीम ने निर्धारित ओवर में 57 रन बना पाई इस मैच को क्रिएटिव कॉलेज गंगापुर ने राजस्थान टी टी कॉलेज खेड़ा को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया दूसरा मैच सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा वर्सेज गुरुकुल महाविद्यालय के मध्य आयोजित हुआ इस मैच में गुरुकुल महाविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 41 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी सौरभ टी टी कॉलेज खेड़ा की टीम ने 6 ओवर में 5 विकेट खोकर 42 रन बनाए इस तरह सौरभ टीटी कॉलेज खेड़ा ने गुरुकुल महाविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया एंपायर अनिल भारद्वाज देवी सहाय शर्मा,भूपेंद्र यादव, तेज सिंह रोत्रबाल हेमराज सिकरौदा सुनील मीना ने मैच कराए स्कोरर की भूमिका शारीरिक शिक्षक किशोर कुमार शर्मा राहुल बेनीवाल, अंकित बेनीवाल ने निभाई आज फाईनल मुकाबला। कोटा विश्वविद्यालय कोटा के अधीन महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने बॉल एवं बल्ले का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इसके तहत रविवार को पुरुष क्रिकेट में कोटा विश्वविद्यालय कोटा वर्सेज राजकीय महाविद्यालय गंगापुर से होगा।
What's Your Reaction?