अतिरिक्त आमदनी का साधन बकरी पालन व्यवसाय पर प्रशिक्षण
हिंडौन सिटी, करौली: एकोरासी कृषि विज्ञान केंद्र पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत सात दिवसीय व्यवसायिक बकरीपालन प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. बच्चूसिंह मीना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जिले के 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया इस प्रशिक्षण के माध्यम से इनको बकरियों का उचित प्रजनन,उनके उचित प्रबंधन,उचित पोषण बारे में वैज्ञानिक तरीके से जानकारी दी जाएगी ताकि ये अपना स्वयं का रोजगार खोल सके उन्होंने बताया कि इनको जिले में या जिले के बाहर किसी एक अच्छे जहां पर की आधुनिक बकरीपालन किया जा रहा हो फार्म की विजिट करवाई जायेगी।इस मौके पर केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.के.मीना ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में चर्चा की और बताया कि किस प्रकार कृषक इनसे फायदा उठा सकता है।
सस्य वैज्ञानिक डॉ.एस.एल.कस्बा बकरियों के विभिन मौसम में उगाए जाने वाले चारों के बारे में बताया कि उनका वर्षभर किस प्रकार संरक्षण किया जा सके l मौसम वैज्ञानिक डा.मुकेश नायक ने मौसम की विपरीत परिस्थियों का बकरीपालन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
What's Your Reaction?