Karauli News: सोशल मीडिया पर अपराधियों/ गैंगस्टर्स का महिमा मण्डन एवं उनकों फॉलो करने पर <br>हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Jul 15, 2023 - 05:36
Jul 16, 2023 - 23:00
 0
Karauli News: सोशल मीडिया पर अपराधियों/ गैंगस्टर्स का महिमा मण्डन एवं उनकों फॉलो करने पर <br>हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

करौली ( राजस्थान ) । पुलिस अधीक्षक करौली श्री नारायण टोगस ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर के महिमा मंडन करने वाले प्रोफाइल / फैन पेज ( Profiles@Fan Page ) से प्रभावित होकर युवा वर्ग नैतिकता एवं सदाचार के मार्ग से भटक रहा है। इस ओर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सोशल मीडिया च्तवपिसम एवं उनसे प्रभावित होकर अपराध की ओर आकर्षित होने वाले युवाओं को चिन्हित कर उनकों सही राह दिखाने हेतु जिला पुलिस द्वारा ‘‘Operation Guardian” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थानाधिकारी सदर हिण्डौन बालकृष्ण उप निरीक्षक द्वारा कार्यवाही करते हुए रेखा मीना डॉन का महिमा मण्डन करने व फॉलो करने पर कुम्हेरसिह मीना पुत्र रामकेश जाति मीना निवासी खेडी घाटम थाना सदर हिण्डौन को गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया पर करौली पुलिस की निगरानी जारी है इस प्रकार के लोगों चिन्हित किया जा रहा है और उन पर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।

‘‘Operation Guardian” का उद्वेश्य-
• सोशल मीडिया पर अपराधियों/गैंगस्टर के महिमा मंडन करने वाले Profiles@Fan Page से प्रभावित होकर अपराध की ओर आकर्षित होने वाले युवाओं को समय रहते परामर्श कर अपराध की दुनिया में शामिल होने से रोकना।
• अपराधिक किस्म के व्यक्ति जो सोशल मीडिया/इलेक्ट्रोनिक माध्यम से जातीय/सांम्प्रदायिक सद्वभाव के ठेस पहुंचाने वाली अश्लील सामग्री का प्रचार प्रसार करते है, की गतिविधियों पर सत्त निगरानी जारी है एवं अवांछित गतिविधियों पर विधिक कार्यवाही की जावेगी।
• आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के साथ घूमने/जुडने/सम्पर्क रखने वाले व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट को Follow करने वाले/उनके Upload पर Comment करने/उनका महिमा मंडन कर उन्हे प्रोत्साहित करने वाले युवाओं के चिन्हीकरण की कार्यवाही जारी है।

आम नागरिक व युवाओं से अपील-
• अपने आस-पास/मोहल्ला/कॉलोनी/गॉव/शहर में निवासरत ऐसे युवाओं जो आपराधिक किस्म के व्यक्ति को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक/ट्वीटर/इन्स्टाग्राम पर फोलो कर महिमा मण्डन करते है, के बारे में जानकारी जैसे उसका प्रोफाईल का लिंक या नाम मय पता आदि की जानकारी करौली पुलिस के अधीकृत सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक/ट्वीटर/इन्स्टाग्राम पर मेसेज के माध्यम से प्रेषित करें ताकि समय रहते उक्त युवा को अपराध की दुनिया में शामिल होने से बचाया जा सके। आपका नाम व पहचान गोपनीय रखी जावेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.