सामाजिक कार्यकर्ता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा सम्मानित
भरतपुर: ग्लोबल ह्यूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित करने के मेकर अवार्ड 2023 से सामाजिक कार्यकर्ता व छात्रनेता देवेन्द्र सिंह हथैनी को बीकानेर राजस्थान में होगा। यह सम्मान राष्ट्रहित फाउंडेशन बीकानेर की ओर से आयोजित सेमिनार के दौरान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 200 देशों और भारत के 780 समाजसेवियों को इस संस्था की ओर से बुलावा भेजा गया भरतपुर जिले से सामाजिक कर्यकर्ता देवेन्द्र सिंह हथैनी को इस संस्था ने ग्लोबल ह्यूमेनिटी चेंज लिए बुलाया है। 11 एवं 12 मार्च को होगा सम्मान राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट बीकानेर आयोजित कार्यक्रम 11 एवं 12 मार्च को होने जा रहा है यह कार्यक्रम बीकानेर में ही होगा। यहां मे समाजसेवी वहा आयोजित सेमिनार व सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए 10 मार्च को भरतपुर से रवाना होंगे सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह हथैनी ने ब्लड मोबाइल टीम से गरीब पीड़ित जरूरतमंद को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण यह सम्मान मिलने जा रहा है कारगिल युद्ध के वीर योद्धा के हाथों से मिलेगा सम्मान सभी समाजसेवियों को यह सम्मान द्वारा कारगिल युद्ध में अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवाने वाले वीर पीठा रामसुख के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
देवेन्द्र सिंह हथैनी ने बताया कि देश- विदेश में चिकित्सा, पर्यावरण, शिक्षा व सेवा आदि क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को दिया जा रहा है। रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों को उल्लेखनीय प्रगति को ध्यान में रखते हुए चयन समिति ने चुना है।
What's Your Reaction?